सॉफ्टवेयर इंजिनियर की पत्नी ने कोर्ट में शिकायत दी है. उसका कहना है कि पति उसे मोटी कहता है और साथ में कहीं लेकर भी नहीं जाता. इनकी 2014 में शादी हुई थी. महिला इंदिरापुरम में पति के खिलाफ कोर्ट पहुंची. महिला का कहना है कि पति उसे मोटी कहता है. पत्नी ने यह भी आरोप लगाया कि पति उसे कहीं लेकर नहीं जाता है. सॉफ्टवेयर इंजिनियर की पत्नी ने कोर्ट में अर्जी देकर पति के उत्पीड़न से निजात दिलाए जाने की गुहार लगाई है. महिला का आरोप है कि पति उसे मोटी बोलकर परेशान करता है. कहता है कि तुम मेरे साथ पार्टी में जाने के लायक नहीं हो. यह आरोप बिजनौर की एक महिला ने लगाए हैं जिसकी शादी साल 2014 में मेरठ निवासी युवक के साथ हुई थी.
BJP विधायक का दावा: भगवान कृष्ण की तरह बांसुरी बजाने पर ज्यादा दूध देती हैं गायें
शादी के कुछ दिन बाद युवक को नोएडा की एक एमएनसी में सॉफ्टवेयर इंजिनियर के पद पर नौकरी मिल गई. इसके बाद 2016 से वह पति के साथ इंदिरापुरम इलाके की एक कॉलोनी में फ्लैट लेकर रहने लगा. कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक चला. बाद में सॉफ्टवेयर इंजिनियर पत्नी को मोटी बताकर उत्पीड़न करने लगा.
महिला का कहना है कि इंजिनियर पति उसे बात-बात में ताने देता है. बीयर पिलाने के लिए भी दबाव बनाता है. मना करने पर मारपीट करता है. कोर्ट ने महिला की अर्जी को स्वीकार कर लिया है.