
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)
जालंधर:
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को जालंधर में कहा है कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नेता ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) जगदीश गगनेजा के कातिलों को बख्शा नहीं जाएगा. मामले में सीबीआई की जांच चल रही है और दोषियों को हर कीमत सजा दिलवायी जाएगी.
संघ नेता की याद में आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, 'पंजाब की सरकार की अनुसंशा के आधार पर सीबीआई को जांच में तेजी लाने के लिए कहा गया है, ताकि इस हमले के दोषियों को जल्द से जल्द सजा देकर राज्य की शांति तथा सांप्रदायिक सद्भाव को तोडने की कोशिश करने वालों को मुंहतोड जवाब दिया जा सके.'
उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब सरकार की ओर से इस जांच संबंधी जो भी तथ्य उपलब्ध करवाए हैं वह संतोषजनक है. गृहमंत्री ने कहा कि वह खुद जांच की प्रगति के बारे में जानकारी लेते रहते हैं.
मीडिया से संक्षित बातचीत में यह पूछने पर कि उनके पास सूचना है कि बाहरी ताकतें पंजाब की शांति व्यवस्था को भंग कर सकती हैं, गृहमंत्री ने कहा, 'हमारे पडोस में एक ऐसा मुल्क है जो हमेशा देश में गड़बड़ी फैलाने की कोशिश में रहता है लेकिन कभी कामयाब नहीं होता है.'
सिंधु जल समझौते के बारे में गृहमंत्री ने कहा, 'आप अभी इंतजार करिए, लेकिन मैं आपको आश्वस्त कर देता हूं कि भारत का मस्तक झुकने नहीं दिया जाएगा.' हाल ही में उरी में हुए आतंकवादी हमले में भारत के रुख के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पड़ोसी को उचित जवाब देने के लिए 'रणनीति तैयार' है. इंतजार करिए...
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
संघ नेता की याद में आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, 'पंजाब की सरकार की अनुसंशा के आधार पर सीबीआई को जांच में तेजी लाने के लिए कहा गया है, ताकि इस हमले के दोषियों को जल्द से जल्द सजा देकर राज्य की शांति तथा सांप्रदायिक सद्भाव को तोडने की कोशिश करने वालों को मुंहतोड जवाब दिया जा सके.'
उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब सरकार की ओर से इस जांच संबंधी जो भी तथ्य उपलब्ध करवाए हैं वह संतोषजनक है. गृहमंत्री ने कहा कि वह खुद जांच की प्रगति के बारे में जानकारी लेते रहते हैं.
मीडिया से संक्षित बातचीत में यह पूछने पर कि उनके पास सूचना है कि बाहरी ताकतें पंजाब की शांति व्यवस्था को भंग कर सकती हैं, गृहमंत्री ने कहा, 'हमारे पडोस में एक ऐसा मुल्क है जो हमेशा देश में गड़बड़ी फैलाने की कोशिश में रहता है लेकिन कभी कामयाब नहीं होता है.'
सिंधु जल समझौते के बारे में गृहमंत्री ने कहा, 'आप अभी इंतजार करिए, लेकिन मैं आपको आश्वस्त कर देता हूं कि भारत का मस्तक झुकने नहीं दिया जाएगा.' हाल ही में उरी में हुए आतंकवादी हमले में भारत के रुख के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पड़ोसी को उचित जवाब देने के लिए 'रणनीति तैयार' है. इंतजार करिए...
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गृहमंत्री राजनाथ सिंह, जालंधर, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, जगदीश गगनेजा, सीबीआई, Jagdeesh Ggneja, Rajnath Singh, Jalandhar, RSS Leader, CBI