विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2012

अन्ना, रामदेव का आंदोलन समयोचित : जनरल वीके सिंह

अन्ना, रामदेव का आंदोलन समयोचित : जनरल वीके सिंह
वृंदावन: पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने कहा है कि सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे और बाबा रामदेव द्वारा शुरू किया गया आंदोलन 'समयोचित और जायज' है।

बांके बिहारी मंदिर में दर्शन-पूजन करने के बाद जनरल सिंह ने रविवार को कहा कि देश में भ्रष्टाचार एक बड़ा मुद्दा है और यह सरकार की जिम्मेदारी है कि इससे निपटने के तरीके इजाद करे। जनरल सिंह से सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे और योग गुरु बाबा रामदेव द्वारा शुरू किए गए आंदोलन पर प्रतिक्रिया मांगी गई थी।

जनरल सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि वैसे देश के सामने कई मुद्दे हैं, लेकिन राजनीति से जुड़ने की उनकी कोई तात्कालिक योजना नहीं है। जनरल सिंह ने सेना में अपने 42 वर्षों के कार्यकाल के बारे में बात करने से इनकार कर दिया। उन्होंने सिर्फ यह कहा कि वह यहां दर्शन-पूजन के लिए वृंदावन आए हैं।

उन्होंने आशा व्यक्त की कि सरकार सेना का सम्मान बनाए रखने के लिए आवश्यक सबकुछ करेगी। सिंह ने कहा, "आखिरकार सब कुछ ठीक रहा और मैं ईश्वर की इस कृपा के लिए उसे धन्यवाद देना चाहता था।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
General VK Singh, Baba Ramdev, Anna Hazare, बाबा रामदेव, जनरल वीके सिंह, अन्ना हजारे