विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2013

जेडीयू का विकेट गिरा, महासचिव चंद्रराज सिंघवी का इस्तीफा

नई दिल्ली: बिहार में जेडीयू और बीजेपी के बीच जारी लड़ाई में अब जेडीयू खेमे का विकेट गिरा है। जेडीयू के महासचिव चंद्रराज सिंघवी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

सिंघवी ने नीतीश कुमार पर स्वार्थी होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि राजनीति में किसी भी राजनेता के विरोध की सीमा होनी चाहिए। उनका कहना है कि नीतीश ने नरेन्द्र मोदी के विरोध का बहाना बनाकर पूरी पार्टी पर अपना एजेंडा लाद दिया है।

सिंघवी ने यह भी आरोप लगाया कि नीतीश की धर्मनिरपेक्षता दिखावाभर है। उनके इस्तीफे के बाद जेडीयू ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया है।

वहीं, जेडीयू के भीतर कई और नेता असंतुष्ट दिख रहे हैं। वरिष्ठ नेता और पूर्व पार्टी प्रवक्ता शिवानंद तिवारी ने प्रवक्ता पद से हटाए जाने को लेकर अपनी नाराजगी जताई है। उनकी जगह केसी त्यागी को जेडीयू ने प्रवक्ता बनाया है। बताया जा रहा है कि शिवानंद तिवारी के बड़बोलेपन की वजह से पार्टी के कई सीनियर नेता नाराज थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जेडीयू में फूट, चंद्रराज सिंघवी, शिवानंद तिवारी, बिहरा जनता दल यूनाइटेड, JDU, Janata Dal United, Chandraraj Singhvi