विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2012

गीतिका शर्मा केस : परिवार ने की सीबीआई जांच की मांग

गीतिका शर्मा केस : परिवार ने की सीबीआई जांच की मांग
नई दिल्ली: गुड़गांव के गीतिका शर्मा केस में मुख्य आरोपी हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा की गिरफ़्तारी की मांग ज़ोर पकड़ रही है। गोपाल कांडा का नाम गीतिका शर्मा ने अपने स्युसाइड नोट में लिखा है। हालांकि गोपाल कांडा का कहना है कि उनका इस मामले से लेना−देना नहीं है।

कांडा ने तो यह तक कह दिया कि वह गीतिका के परिवार को जानता तक नहीं लेकिन गीतिका का परिवार का कहना है कि कांडा झूठ बोल रहा है। गीतिका के भाई अंकित ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है।  उनका कहना है कि उन्हें पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है।

वहीं गीतिका के भाई अंकित ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। उनका कहना है कि उन्हें पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है। साथ ही उसने कांडा को तुरंत गिरफ़्तार करने की भी मांग की है। गीतिका के भाई ने यह भी कहा कि उनके परिवार को कांडा से अब भी खतरा है।

गुड़गांव के गीतिका शर्मा केस में मुख्य आरोपी हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा की गिरफ़्तारी की मांग ज़ोर पकड़ रही है। गोपाल कांडा का नाम गीतिका शर्मा ने अपने स्युसाइड नोट में लिखा है। हालांकि गोपाल कांडा का कहना है कि उनका इस मामले से लेना−देना नहीं है।

कांडा की गिरफ्तारी पर पुलिस का कहना है कि वह इस मामले में अब तक मिले सबूतों के आधार पर जांच कर रही है।

वहीं, गोपाल कांडा ने सोमवार को बयान में कहा था कि गीतिका के परिवार से उसके करीबी रिश्ते नहीं रहे हैं लेकिन, तस्वीरें कुछ ओर ही कहानी कह रही हैं। दोनों के परिवारों के तमाम जगहों पर साथ घूमने की तस्वीरें आज सार्वजनिक की गई हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Geetika Sharma Suicide, गीतिका शर्मा आत्महत्या कांड, Gopal Kanda, गोपाल कांडा, CBI Inquriy, सीबीआई जांच
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com