विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2017

जम्मू कश्मीर के लिए गीलानी का 'टेरर' कैलेंडर : क्या था इस कैलेंडर में, जानें तारीखवार ब्योरा

टेरर कैंलेंडर में अलगाववादियों के जम्मू-कश्मीर में अशांति फैलाने का प्लान दर्ज है. बताया जा रहा है कि इस कैलेंडर के ऊपर गिलानी के हस्ताक्षर हैं.

जम्मू कश्मीर के लिए गीलानी का 'टेरर' कैलेंडर : क्या था इस कैलेंडर में, जानें तारीखवार ब्योरा
जम्मू कश्मीर के लिए गीलानी का 'टेरर' कैलेंडर, जानें क्या था इसमें (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गीलानी पर एनआईए की कार्रवाई तेज हो चुकी है. इसकी एक वजह एक कैलेंडर का मिलना भी बताया जा रहा है, जिसमें अलगाववादियों के जम्मू-कश्मीर में अशांति फैलाने का प्लान दर्ज है. बताया जा रहा है कि इस कैलेंडर के ऊपर गिलानी के हस्ताक्षर हैं और इसकी बरामदगी उनके दामाद के पास से हुई है. गिलानी के दामाद फिलहाल एनआईए के गिरफ़्त में हैं. रविवार को एनआईए ने हुर्रियत लीगल सेल के सदस्य देविंदर सिंह बहल (गीलानी के करीबी) के घर छापेमारी की और घंटों पूछताछ की थी.

क्या था गीलानी के कैलेंडर में, जानें सिलसिलेवार ब्योरा :

4 अगस्त 2016: सेना, सुरक्षाबलों के ख़िलाफ़ धरना प्रदर्शन

6 अगस्त 2016: अलग-अलह जगहों पर इकट्ठा होकर प्रदर्शन

8 अगस्त 2016: श्रीनगर की ओर जानेवाली सभी सड़कें बंद हों, लोगों को दफ़्तर जाने से रोकने का दबाव

यह भी पढ़ें-  टेरर फंडिंग को लेकर NIA की छापेमारी के खिलाफ अलगाववादियों की बैठक नाकाम

9 अगस्त 2016: महिलाओं से प्रदर्शन में शामिल होने की अपील

10 अगस्त 2016: सुरक्षाबलों को चिट्ठी देकर घाटी से वापस जाने को कहें

11 अगस्त 2016: नेताओं, सरपंचों से इस्तीफ़ा देने को कहा जाए

12 अगस्त 2016: इमाम आज़ादी के लिए मस्जिद में जागरुकता फैलाएं

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : पुलवामा में एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर

13 अगस्त 2016: काले झंडे के साथ प्रदर्शन में शामिल हों

14 अगस्त 2016: पाक की आज़ादी का जश्न हो, नमाज़ अता की जाए

15 अगस्त 2016: घाटी में काला दिवस मनाया जाए, हर जगह काले झंडे हों

16 अगस्त 2016: महिलाएं प्रदर्शन में शामिल हों

वीडियो : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में दो आतंकी ढेर


गिलानी द्वारा रविवार को बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन को अधिकारियों ने नहीं होने दिया. हुर्रियत के गिलानी गुट के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. प्रवक्ता ने बताया कि गिलानी को श्रीनगर के ऊपरी इलाके हैदरपुरा स्थित उनके घर में नजरबंद रखा गया है और गिलानी ने अपने घर पर ही यह संवाददाता सम्मेलन बुलाई थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com