हरियाणा के जेलों में बनेंगी गौशाला, मुख्यमंत्री खट्टर ने दिए आदेश 

खट्टर ने कहा कि इससे आवारा पशुओं को आसरा मिलेगा और कैदी इन गौशालाओं में उनकी सेवा करेक पुण्य कमा पाएंगे.

हरियाणा के जेलों में बनेंगी गौशाला, मुख्यमंत्री खट्टर ने दिए आदेश 

मनोहर लाल खट्टर की फाइल फोटो

नई दिल्ली:

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुवार को कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के सभी जेलों में गौशाला बनाएगी. मुख्यमंत्री ने करनाल जेल में पहली गौशाला की नींव भी रखी. खट्टर ने कहा कि इससे आवारा पशुओं को आसरा मिलेगा और कैदी इन गौशालाओं में उनकी सेवा करेक पुण्य कमा पाएंगे. उन्होंने कहा कि गायों की सेवा से कैदियों के दिलों - दिमाग में बदलाव भी आ सकेगा.

यह भी पढ़ें: HSSC में रुपये लेकर नौकरी देने वाले गिरोह को CM के खास स्क्वाड ने पकड़ा

इस अवसर पर जेल मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि सरकार ने राज्य में गऊशालाओं के निर्माण के लिए नीति बनाई है. इस नीति के तहत एक एकड़ भूमि में 100 गायों को आसरा देने वाला गौशाला बनाने वाले ग्राम पंचायतों को सरकार की ओर से पांच लाख रुपये दिए जाएंगे. (इनपुट भाषा से)  


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com