विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2013

सोनिया, राहुल से मिलकर अत्यंत भावुक हुआ गैंगरेप पीड़ित का परिवार

सोनिया, राहुल से मिलकर अत्यंत भावुक हुआ गैंगरेप पीड़ित का परिवार
बलिया: यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मिलकर दिल्ली गैंगरेप की पीड़ित का परिवार अत्यंत भावुक है।

सोनिया गांधी ने 'बहादुर बिटिया' को अथक प्रयास के बावजूद न बचा पाने पर पीड़ित परिवार से दुख जताया तथा आश्वस्त किया कि उनके रहते परिवार किसी बात की चिंता न करे। उन्होंने पीड़ित परिवार को द्वारका में एमआईजी फ्लैट और जल्द न्याय दिलाने का भरोसा भी दिलाया है।

लड़की के भाई ने दिल्ली से फोन पर बताया कि यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी चौथी बार अस्पताल में और एक बार सिंगापुर से शव आने पर हवाई अड्डे पर आई थीं। उन्होंने बताया कि इस बार सोनिया के साथ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी थे, जो पहली बार पीड़ित परिवार से मिले। कांग्रेस प्रवक्ता रेणुका चौधरी और सांसद महाबल मिश्रा भी उनके साथ थे।

भाई ने बताया कि सोनिया करीब एक घंटे तक परिवार के साथ रहीं। इस दौरान उन्होंने अधिकांश समय उनकी मां से बातचीत की। इस दौरान पिता के साथ ही दोनों भाई भी मौजूद थे। उन्होंने 1983 में बलिया से दिल्ली आने की उनकी कहानी सुनी और उनकी बहन के बचपन के बारे में जाना तथा उसकी फिजियोथेरेपी की पुस्तकों को भी देखा।

उन्होंने बताया कि सोनिया ने उनकी मां को संभाला तथा ढाढ़स बंधाया। भाई के अनुसार सोनिया ने कहा, चिंता मत करो हम हैं। यह परिवार हमारा है। सोनिया ने परिजनों को बताया कि अदालत में आरोप तय हो गए हैं। बहुत जल्द ही न्याय होगा। पीड़ित के भाई ने बताया कि परिवार के लोगों ने सोनिया से गैंगरेप के छठे आरोपी (नाबालिग) को सजा दिलाने के बारे में भी बातचीत की। उन्होंने परिवार की बातों को ध्यान से सुना तथा भरोसा दिलाया कि वह अपने स्तर पर देखेंगी कि कानून के दायरे में रहकर क्या कुछ किया जा सकता है। सोनिया ने परिवार के लोगों से कहा कि वह इस मामले में गंभीर हैं तथा इस पर नजर रखे हुए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली गैंगरेप, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, Delhi Gangrape, Sonia Gandhi, Rahul Gandhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com