अगले बरस तू जल्दी आ : गणपति विसर्जन आज, मुंबई में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

अगले बरस तू जल्दी आ : गणपति विसर्जन आज, मुंबई में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

खास बातें

  • गणपति को अगले बरस जल्दी आने की कामना के साथ विदा कर रहे हैं
  • पुलिस के सभी आला अफसरों के साथ 40 हजार की पूरी फौज तैनात रहेगी
  • कई सड़कों को वनवे किया जाएगा
मुंबई:

आज अनंत चतुर्दशी के पर्व पर दस दिन तक चले गणेशोत्सव का समापन हो रहा है. लोग आज अपने-अपने गणपति को अगले बरस जल्दी आने की कामना के साथ विदा कर रहे हैं. मुंबई में लाखों भक्तगण धूम-धाम से गणपति को विसर्जित कर रहे हैं. सुबह नौ से दस बजे के बीच लालबाग़ के राजा की विदाई शुरू हो जाएगी. इसके बाद पूरे दिन छोटी प्रतिमा विसर्जन के लिए निकलती रहेगी.
 


विसर्जन को लेकर प्रशासन ने भी पुख्ता सुरक्षा के इंतजाम किए हैं. पुलिस के सभी आला अफसरों के साथ 40 हजार की पूरी फौज तैनात रहेगी. कोस्ट गार्ड के जवान समंदर में नजर रखेंगे तो ड्रोन कैमरे आसमान पर नज़र रखेंगे. गणेश विसर्जन के 80 स्थलों पर कई सड़कों को वन-वे किया जाएगा तो कइयों पर गाड़ियों का गुजरना पूरी तरह बंद होगा. साथ ही लाइफ बोट, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्कवॉड भी मौज़ूद रहेंगे. इसके अलावा जुहू तट पर सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी रखी जाएगी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com