विज्ञापन
This Article is From May 08, 2016

गांधी परिवार के पास 'मोदी के कुछ राज' हैं, इसलिए नहीं उठा रहे कोई कदम : केजरीवाल

गांधी परिवार के पास 'मोदी के कुछ राज' हैं, इसलिए नहीं उठा रहे कोई कदम : केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह गांधी परिवार के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाते। इससे पता चलता है कि गांधी परिवार मोदी के कुछ राज जानते हैं। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा- गांधी परिवार के पास मोदी जी के कुछ राज हैं। इसलिए मोदी जी कभी गांधी परिवार के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाते।
 
इससे पहले, केजरीवाल ने अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच साठगांठ का आरोप लगा चुके हैं।

शनिवार को सोनिया गांधी की गिरफ्तारी की मांग की थी केजरीवाल ने
गौरतलब है कि हेलीकॉप्टर संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) के शासनकाल में खरीदे गए थे। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को गिरफ्तार करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को चुनौती भी दी। केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को सोनिया गांधी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रदर्शन किया था। पिछले महीने अगस्तावेस्टलैंड सौदे पर इटली की अदालत के फैसले में सोनिया गांधी का नाम आने की वजह से वह निशाने पर हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com