नितिन गडकरी की फाइल फोटो
नई दिल्ली:
धौला कुंआ में वाहनों के जाम में अक्सर फंसे जाने से परेशान परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जाम के कारणों का पता लगाने के लिए एक अध्ययन कराने का निर्देश दिया है। इस समस्या से राष्ट्रीय राजधानी के कई क्षेत्र प्रभावित हैं।
गडकरी ने लोकसभा में कहा कि हवाई अड्डा जाने या वहां से आने के दौरान धौला कुंआ में अक्सर जाम में फंसने पर मैं सिर पकड़ लेता हूं।
मोटर वाहन अधिनियम पर चर्चा का जवाब देते हुए गडकरी ने कहा कि उन्होंने सड़क शोध संस्थान से वाहनों के कारण होने वाले जाम और राजधानी के दुर्घटना संभाव्य क्षेत्रों के संबंध में अध्ययन कराने का निर्देश दिया है, जिसकी रिपोर्ट दिल्ली सरकार को सौंपी जाएगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नितिन गडकरी, परिवहन मंत्री, दिल्ली, Nitin Gadkari, Transport Minister, Delhi, धौला कुआं, ट्रैफिक जाम, Dhaula Kuan, Traffic Jam