विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2015

गब्बर के बेटे ने दिखाया क्रिकेट में कमाल, शोले की सालगिरह पर लिए 5 विकेट

गब्बर के बेटे ने दिखाया क्रिकेट में कमाल, शोले की सालगिरह पर लिए 5 विकेट
अमजद खान के बेटे सीमाब खान की फाइल फोटो
नई दिल्ली: जहां बॉलीवुड में इस हफ्ते मशहूर फिल्म शोले की चालीसवीं सालगिरह मनाई जा रही है वहीं क्रिकेट के मैदान से भी इसके कुछ तार जुड़े हैं। गब्बर सिंह के किरदार से जाने गए अमजद खान के बेटे सीमाब ने यह सालगिरह क्रिकेट मैदान पर पांच विकेट हासिल करते हुए मनाई।

सीमाब खान ने यह प्रदर्शन दादर यूनियन स्पोर्टिंग क्लब के लिए किया। उन्होंने 25 रन देकर 5 विकेट लिए। यह शिवाजी पार्क यंगस्टर्स टीम के खिलाफ एक बी डिवीजन कांगा लीग मैच था। मैच के बाद उन्होंने कहा कि उन्हें इस बाद की खुशी है कि यह मौका शोले की सालगिरह पर आया।  33 साल के सीमाब एक लेग-स्पिनर हैं और क्रिकेट में ही पहचान बनाना चाहते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीमाब खान, अमजद खान, शोले की सालगिरह, क्रिकेट मैच, दादर यूनियन स्पोर्टिंग क्लब, बालीबुड, गब्बर, Seemab Khan, Amjad Khan, Sholey, Anniversary, Cricket Match, Dadar Union Sporting Club
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com