विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2020

PM मोदी के मंत्री का बयान, कोरोना से लड़ने के लिए सभी राज्य फॉलो करें 'दिल्ली मॉडल'

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी (G Kishan Reddy) ने शनिवार को हैदराबाद में कहा कि देश में सभी राज्यों को कोरोनावायरस (Coronavirus) को फैलने से रोकने के लिए ‘‘दिल्ली मॉडल’’ का अनुकरण करने की आवश्यकता है.

PM मोदी के मंत्री का बयान, कोरोना से लड़ने के लिए सभी राज्य फॉलो करें 'दिल्ली मॉडल'
जी किशन रेड्डी केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हैं. (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हैं जी किशन रेड्डी
तेलंगाना बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके हैं रेड्डी
राज्यों से 'दिल्ली मॉडल' फॉलो करने को कहा
हैदराबाद:

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी (G Kishan Reddy) ने शनिवार को हैदराबाद में कहा कि देश में सभी राज्यों को कोरोनावायरस (Coronavirus) को फैलने से रोकने के लिए ‘‘दिल्ली मॉडल'' का अनुकरण करने की आवश्यकता है. उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं राज्य सरकार (तेलंगाना) से जांच, संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने और इलाज पर ध्यान केंद्रित करने का अनुरोध कर रहा हूं. तेलंगाना में जांच की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता है. जितनी अधिक संख्या में जांच होगी उतनी ही तेजी से यह बीमारी काबू में आएगी. आप जानते हैं कि केंद्र शासित प्रदेश होने के नाते दिल्ली पर मैं निजी तौर पर नजर रख रहा हूं. दिल्ली में स्वस्थ होने की दर 84 फीसदी है. सभी राज्यों को दिल्ली मॉडल का अनुकरण करना चाहिए.''

केंद्रीय मंत्री ने तेलंगाना आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान का दौरा किया जिसे एक अस्पताल में तब्दील कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में भविष्य में भी केंद्र सरकार तेलंगाना को पीपीई किट्स और वेंटीलेटर्स पर्याप्त संख्या में भेजेगी.

कोरोना से जंग के बीच CM केजरीवाल ने 450 बेड के नए अस्पताल का किया उद्धाटन, बनाए जाने है 700 बेड

रेड्डी ने कहा, ‘‘राज्य सरकार को कोविड-19 के इलाज में लगे चिकित्सा पेशेवरों का ध्यान रखना चाहिए. सभी अस्पतालों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ऑक्सीजन सिलेंडर पर्याप्त संख्या में उपलब्ध हो. केंद्र ने तेलंगाना को 1,200 वेंटीलेटर्स मुहैया कराए हैं. राज्य में एन-95 मास्क, पीपीई किट्स और एचसीक्यू गोलियां भी भेजी जा रही हैं.''

कोरोना के मद्देनजर केजरीवाल सरकार का फैसला, दिल्ली में अब हर महीने होगा सीरो सर्वे 

उन्होंने बिना लक्षण वाले मरीजों से घर पर क्वारंटाइन होने और बाहर न निकलने का अनुरोध किया ताकि यह बीमारी न फैले. केंद्रीय मंत्री ने लोगों को इलाज के लिए निजी अस्पतालों में भीड़ न लगाने और सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाने की भी सलाह दी.

VIDEO: कोवैक्सीन पूरी तरह से भारतीय, शुरुआती ट्रायल में सुरक्षित पाई गई है : रणदीप गुलेरिया

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com