Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जी जनार्दन रेड्डी को विशेष सीबीआई अदालत में पेश किया गया जिसने उन्हें अवैध खनन के मामले में 12 मार्च तक सीबीआई की हिरासत में सौंप दिया।
अतिरिक्त दीवानी तथा सत्र अदालत के न्यायाधीश बी एम अंगादी ने सीबीआई द्वारा आवेदन दाखिल किए जाने के बाद रेड्डी को जांच एजेंसी की हिरासत में सौंप दिया। पूर्व मंत्री तथा कांग्रेस नेता वी मुनियप्पा और कई अन्य अधिकारी इस मामले में आरोपी हैं। इस घटनाक्रम के फिल्मांकन के लिए अदालत परिसर में मौजूद मीडियाकर्मियों तथा कुछ वकीलों के बीच कहासुनी हो गई।
दीवानी अदालत परिसर में ही सीबीआई की अदालत स्थित है। कुछ वकीलों द्वारा क्षेत्रीय चैनलों के कैमरामैन पर हमला किए जाने के कारण कुछ मीडियाकर्मी घायल हो गए जिसके बाद मीडियाकर्मियों ने अदालत परिसर में धरना दे दिया। मीडियाकर्मियों पर हमले पर नाखुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री डी वी सदानंद गौड़ा ने विधि मंत्री एस सुरेश कुमार से इस मामले की जांच करने को कहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं