विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2015

हड़ताल पर बैठे FTII छात्र संघ को सरकार की ओर से मिला बातचीत का न्योता

हड़ताल पर बैठे FTII छात्र संघ को सरकार की ओर से मिला बातचीत का न्योता
विरोध प्रदर्शन करते एफटीआईआई के छात्र (फाइल फोटो)
पुणे: 17 दिनों से हड़ताल पर गए फ़िल्म इंस्टीट्यूट के छात्र संघ को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से बातचीत का आश्वासन मिला है। पिछले 17 दिनों से पुणे स्थित 'फ़िल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया' यानी एफ़टीआईआई के छात्र इंस्टीट्यूट के नए चेयरमैन गजेंद्र चौहान के चयन के खिलाफ़ हड़ताल पर हैं।

बताया जा रहा है कि 3 जुलाई की तारीख़ मंत्रालय की ओर से बातचीत के लिए सुझाई गई है। वहीं, एफ़टीआईआई के छात्र संघ की ओर से अभी फ़ैसला लिया जाना बाकी है कि क्या वो 3 जुलाई की बैठक के प्रस्ताव से संतुष्ट हैं या नहीं?

एफ़टीआईआई के निदेशक डीजे नारायण की मानें तो छात्र संघ से बात करने के बाद ही तारीख़ तय हो पाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एफटीआईआई, फिल्म इंस्टीट्यूट, सूचना एवं प्रसारण मंत्रायल, छात्र संगठन, गजेंद्र चौहान, FTII, Film Institute, Ministry Of Information And Broadcasting, FTII Student Union, Gajendra Chauhan