विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2021

सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती, स्वीडन से परिवार को बिना बताए मुंबई चली आई किशोरी

औपचारिकताएं पूरी करने के बाद, किशोरी को उसके पिता को सौंप दिया गया और वे वापस स्वीडन के लिए रवाना हो गए. किशोरी ने युवक के खिलाफ कुछ नहीं कहा, इसलिए युवक के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया.

सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती, स्वीडन से परिवार को बिना बताए मुंबई चली आई किशोरी
सोशल मीडिया पर बने दोस्त से मिलने के लिए मुंबई आई स्वीडन की किशोरी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
मुंबई:

मुंबई पुलिस ने स्वीडन की लापता किशोरी का पता लगाकर उसे उसके परिवार के हवाले कर दिया है. मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. दरअसल, सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम के माध्यम से स्वीडन की 16 वर्षीय किशोरी मुंबई में रहने वाले 19 वर्षीय एक युवक के संपर्क में आई थी. दोनों के बीच दोस्ती होने के बाद किशोरी युवक से मिलने के लिए अपना घर छोड़कर मुंबई आ गयी थी.

मुंबई पुलिस की अपराध शाखा की यूनिट-6 को उनके इंटरपोल समन्वय प्रकोष्ठ के माध्यम से स्वीडन की लापता लड़की के बारे में ''येलो नोटिस'' मिला था. मामले में 27 नवंबर को किशोरी के पिता की शिकायत पर उसके गृह देश के एक पुलिस थाने में उसके गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी.

इसके आधार पर मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने जांच शुरू की और उसके पुरुष मित्र की ऑनलाइन गतिविधियों पर नज़र रखना शुरू कर दिया. तकनीकी जानकारियां हासिल कर पुलिस ने युवक का पता लगा लिया. युवक कॉलेज का छात्र है.

युवक से पूछताछ के दौरान पता चला कि किशोरी पूर्वी उपनगरों के ट्रॉम्बे इलाके में चीता कैंप में रह रही थी.
इसके बाद, अपराध शाखा के अधिकारियों ने किशोरी को अपनी हिरासत में ले लिया और उसे दक्षिण मुंबई के डोंगरी में बाल गृह भेज दिया.

इस बीच, स्वीडन के दूतावास और दिल्ली इंटरपोल कार्यालय को मामले के घटनाक्रम के बारे में सूचित किया गया. लड़की के पिता और परिवार के अन्य सदस्य शुक्रवार को उसे घर वापस लेने मुंबई पहुंचे.

औपचारिकताएं पूरी करने के बाद, किशोरी को उसके पिता को सौंप दिया गया और वे वापस स्वीडन के लिए रवाना हो गए. किशोरी ने युवक के खिलाफ कुछ नहीं कहा, इसलिए युवक के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com