विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Dec 31, 2018

अगस्ता हेलीकॉप्टर सौदा: 'मिसेज गांधी' का नाम आने पर अमित शाह का हमला, कहा- 'पुराना याराना' है

वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे (AgustaWestland Chopper Deal) में 'मिसेज गांधी' (Mrs Gandhi) का नाम सामने आने के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित (Amit Shah) शाह ने गांधी परिवार पर जमकर निशाना साधा.

Read Time: 4 mins
अगस्ता हेलीकॉप्टर सौदा: 'मिसेज गांधी' का नाम आने पर अमित शाह का हमला, कहा- 'पुराना याराना' है
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर बोला हमला.
नई दिल्ली:

वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे (AgustaWestland Chopper Deal) में 'मिसेज गांधी' (Mrs Gandhi) का नाम सामने आने के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित (Amit Shah) शाह ने गांधी परिवार पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा कि बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल (Christian Michel) और कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के बीच दोस्ती 'काफी पुरानी और गहरी' है. अपने ट्वीटों में शाह ने यह भी पूछा कि क्या मिशेल जांचकर्ताओं के प्रश्नों का ब्योरा 'श्रीमती गांधी' तक पहुंचाना चाहता है. उन्होंने कहा, 'अगस्तावेस्टलैंड मामले के तार.... क्रिश्चियन मिशेल के एसओएस (अनुरोध). क्या किसी को मालूम है कि क्रिश्चियन मिशेल ने 'मिजेस गांधी' को लेकर पूछे गए प्रश्नों का ब्योरा अपने वकील को क्यों दिया. क्या वह चाहता है कि ये प्रश्न 'मिसेज गांधी' तक पहुंचाए जाएं. क्यों?'

ईडी ने कोर्ट को बताया, बिचौलिये क्रिश्चयन मिशेल ने लिया 'मिसेज गांधी' का नाम, कांग्रेस ने किया पलटवार

 

 

अमित शाह ने कहा कि मिशेल के वकील ने माना है कि कथित बिचौलिये ने उसे कागज दिया और उसे लगा कि ये दवाओं की सूची है. बीजेपी अध्यक्ष ने गांधी परिवार पर प्रत्यक्ष कटाक्ष करते हुए कहा कि लोगों ने दर्द से राहत के लिए झंडु बाम और टाईगर बाम जैसी दवाइंयां सुनी हैं, लेकिन यह 'परिवार बाम' है क्या जो हर बिचौलिया चाहता है. शाह ने कहा, 'किसी भी मामले में, जो बात बार-बार बताई जानी चाहिए वह है मिशेल के वकील की कांग्रेस पृष्ठभूमि. तथाकथित निष्कासन ढोंग बना हुआ है. वह मिशेल और 'मिसेज गांधी' के बीच सेतु बना हुआ है.'

 

 

कांग्रेस ने पार्टी की युवा शाखा के पदाधिकारी एल्जो के जोसेफ को मिशेल के वकील के रूप में पेश होने पर निष्कासित कर दिया था. शाह ने कहा, 'राष्ट्रहित में मिशेल के वकील को हमें 2008 के दस्तावेजों के अस्तित्व के बारे अवश्य ही बताना चाहिए, जिसमें 'मिजेस गांधी' का उद्धरण है. प्रमाणित रूप से मिशेल और भारत के एक परिवार के बीच की दोस्ती पुरानी और गहरी है.'

 

 

दिल्ली की एक अदालत ने यूपीए शासन के दौरान वीवीआईपी हेलीकॉप्टरों की खरीद में कथित बिचौलिये रहे मिशेल पर प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत के दौरान अपने वकीलों से मिलने पर पाबंदी लगा दी. जांच एजेंसी ने अदालत से कहा था कि वह वकीलों को चिट पहुंचा रहा है और उनसे पूछ रहा है कि 'मिसेज' को लेकर पूछे गए सवालों से कैसे निपटना है, इस तरह वह अपने कानूनी सहयोग का दुरुपयोग कर रहा है.

VIDEO: बिचौलिये क्रिश्चयन मिशेल ने लिया 'मिसेज गांधी' का नाम

एजेंसी ने यह भी दावा किया कि उसने एक सवाल के सिलसिले में 'एक इतालवी महिला के बेटे' के बारे बोला था और 'मिसेज गांधी' का नाम लिया था. भाजपा ने इस खुलासे का इस्तेमाल कांग्रेस खासकर गांधी परिवार पर हमला करने के लिए किया. 

(इनपुट: भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
चप्पलों का ढेर और बेहोश होती ये लड़की... मरीन ड्राइव की ये तस्वीरें डरा रही हैं
अगस्ता हेलीकॉप्टर सौदा: 'मिसेज गांधी' का नाम आने पर अमित शाह का हमला, कहा- 'पुराना याराना' है
अखिलेश ने ऐसा क्या कहा कि खड़े होकर हाथ जोड़ने लगे अयोध्या के सांसद
Next Article
अखिलेश ने ऐसा क्या कहा कि खड़े होकर हाथ जोड़ने लगे अयोध्या के सांसद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com