विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2012

बलात्कार के आरोपी फ्रेंच अधिकारी की हो सकती है गिरफ्तारी

बेंगलुरू/नई दिल्ली: अपनी तीन साल की बेटी के साथ बलात्कार करने के आरोपी बेंगलुरू स्थित फ्रेंच अधिकारी पास्कल मैजूरियर की गिरफ्तारी हो सकती है।

केंद्र और फ्रांस ने साफ कर दिया कि उसे किसी भी तरह की राजनयिक छूट हासिल नहीं है और पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है।

बेंगलुरू स्थित फ्रेंच महावाणिज्य दूतावास में उप चांसलेरी प्रमुख मैजूरियर के खिलाफ पुलिस ने बलात्कार का मामला दर्ज किया है।

फ्रांस के महावाणिज्य दूत ने एक वक्तव्य में कहा कि जांच जारी है जिसमें महावाणिज्य दूत पुलिस और मामले की जांच कर रहे अधिकारियों को पूरा समर्थन दे रहे हैं।

दिल्ली में फ्रेंच सरकार के सूत्रों ने बताया कि भारतीय कानून अपना काम करेगा क्योंकि बेंगलुरू स्थित महावाणिज्य दूतावास में काम कर रहे आरोपी के पास राजनयिक पासपोर्ट नहीं है और उसे कोई छूट हासिल नहीं है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कर्नाटक पुलिस को मैजूरियर को पकड़ने के लिए फ्रेंच महावाणिज्य दूत जाने को कहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बलात्कार के आरोपी, फ्रेंच अधिकारी, गिरफ्तारी, French Officials, Rape, Arrested, पास्कल मैजूरियर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com