नई दिल्ली:
दिल्ली में भाई दूज पर डीटीसी की नॉन-एसी बसों में आज महिलाएं मुफ्त सफर कर सकती हैं। परिवहन मंत्री रमांकांत गोस्वामी ने कहा कि सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक महिलाएं डीटीसी की सभी साधारण बसों और गैर-एसी लो फ्लोर में नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगी।
वहीं भाई दूज के मौके पर दिल्ली मेट्रो ने भी खास इंतजाम किए हैं। यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसलिए मेट्रो आज अतिरिक्त फेरे लगाएगी। डीएमआरसी ने बताया कि भीड़ को देखते हुए मेट्रो अतिरिक्त 200 फेरे लगाएगी।
डीएमआरसी ने आज मेट्रो के सभी टिकट काउंटर खुले रखने का फैसला किया है, ताकि टिकट काउंटरों पर भीड़ कम रहे। डीएमआरसी के इस खास इंतजाम का फायदा वैशाली−द्वारका और नोएडा−द्वारका रूट के यात्रियों को मिलेगा। इन दोनों रूटों पर ही मेट्रो के अतिरिक्त 100 फेरे लगेंगे।
वहीं भाई दूज के मौके पर दिल्ली मेट्रो ने भी खास इंतजाम किए हैं। यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसलिए मेट्रो आज अतिरिक्त फेरे लगाएगी। डीएमआरसी ने बताया कि भीड़ को देखते हुए मेट्रो अतिरिक्त 200 फेरे लगाएगी।
डीएमआरसी ने आज मेट्रो के सभी टिकट काउंटर खुले रखने का फैसला किया है, ताकि टिकट काउंटरों पर भीड़ कम रहे। डीएमआरसी के इस खास इंतजाम का फायदा वैशाली−द्वारका और नोएडा−द्वारका रूट के यात्रियों को मिलेगा। इन दोनों रूटों पर ही मेट्रो के अतिरिक्त 100 फेरे लगेंगे।