फ्रांस्वा ओलांद और नरेंद्र मोदी की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:
पेरिस में जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में महत्वपूर्ण अंतिम मसौदे पर मतदान से पहले, फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन करके उन्हें बैठक में बातचीत की ताजा स्थिति से अवगत कराया।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट किया कि 'सीओपी 21' (जलवायु परिवर्तन वार्ता) अंतिम चरण में प्रवेश कर चुकी है और राष्ट्रपति ओलांद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन करके उन्हें ताजा स्थिति से अवगत कराया। प्रधानमंत्री ने इस कदम की सराहना की।
जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में समझौते के महत्वाकांक्षी अंतिम मसौदे में वैश्विक तापमान दो डिग्री सेल्सियस से 'काफी कम' रखने और इस समस्या से निपटने के लिए विकासशील देशों की मदद के लिए वर्ष 2020 से सौ अरब डॉलर प्रति वर्ष की प्रतिबद्धता का प्रस्ताव है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट किया कि 'सीओपी 21' (जलवायु परिवर्तन वार्ता) अंतिम चरण में प्रवेश कर चुकी है और राष्ट्रपति ओलांद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन करके उन्हें ताजा स्थिति से अवगत कराया। प्रधानमंत्री ने इस कदम की सराहना की।
जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में समझौते के महत्वाकांक्षी अंतिम मसौदे में वैश्विक तापमान दो डिग्री सेल्सियस से 'काफी कम' रखने और इस समस्या से निपटने के लिए विकासशील देशों की मदद के लिए वर्ष 2020 से सौ अरब डॉलर प्रति वर्ष की प्रतिबद्धता का प्रस्ताव है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पेरिस सम्मेलन, जलवायु परिवर्तन सम्मेलन, फ्रांस्वा ओलांद, नरेंद्र मोदी, प्रकाश जावड़ेकर, Paris Summit, Climate Change Summit, Narendra Modi, Francois Hollande, Prakash Javadekar