विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2020

विशाखापटनम स्टील प्लांट में हादसा, 4 कर्मचारी बुरी तरह झुलसे

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) स्थित विशाखापटनम स्टील प्लांट (Visakhapatnam Steel Plant) में लिक्विड स्टील गिरने से चार कर्मचारी बुरी तरह झुलस गए.

विशाखापटनम स्टील प्लांट में हादसा, 4 कर्मचारी बुरी तरह झुलसे
घायलों का इलाज चल रहा है.
विशाखापटनम:

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) स्थित विशाखापटनम स्टील प्लांट (Visakhapatnam Steel Plant) में हादसे की खबर मिल रही है. प्लांट में तरल धातु (लिक्विड स्टील) से भरे एक कंटेनर से अचानक निकला पदार्थ जमीन पर फैलने से चार कर्मचारी बुरी तरह झुलस गए. कुछ कर्मचारियों को मामूली चोटें आई हैं. घटना शुक्रवार की बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि लिक्विड स्टील ले जाने वाला कंटेनर अचानक टूट गया. इसकी वजह से धातु जमीन पर फैल गई.

मिली जानकारी के अनुसार, कर्मचारी किसी तरह वहां से बचकर भागे लेकिन उससे पहले उनमें से कुछ गंभीर रूप से झुलस गए थे. सभी घायलों को गजूकावा स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनका इलाज चल रहा है.

दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के सागरपुर इलाके में आग लगने से दो भाइयों की मौत

घटना के बाद प्लांट के अधिकारी फौरन हरकत में आए और आग फैलने से रोकी. हादसे के समय परिसर को खाली कर दिया गया था. जमीन पर फैले लिक्विड स्टील की कीमत तकरीबन एक करोड़ रुपये बताई जा रही है. 'नवरत्न' कहा जाने वाला विशाखापटनम स्टील प्लांट राष्ट्रीय इस्पात निगम का हिस्सा है. इसे 1971 में स्थापित किया गया था. (PTI के इनपुट के साथ)

VIDEO: लखनऊ-कानपुर हाइवे पर हादसा, आग लगने से मची अफरा-तफरी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com