
कोका-कोला ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह उत्तरी अमेरिका में 4,000 नौकरियों में कटौती करेगी, जो कि कंपनी को फिर से तैयार करने के लिए किया जा रहा है. कंपनी के अनुसार कोविड-19 के दौरान उसके मुनाफे में काफी कमी देखने को मिली है. खेल, सिनेमाघरों और मनोरंजन के संस्थानों के कोरोनोवायरस के प्रसार को रोकने के कारण किये गए बंद का असर अप्रैल-जून की अवधि में इसके व्यापार पर पड़ा है. कंपनी के शुद्ध आय में 32 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है.
प्रतिष्ठित अमेरिकी ब्रांड कोका कोला जो दर्जनों जूस, पानी और शीतल पेय का निर्माता है, ने कहा कि यह वर्तमान में 17 में से 9 व्यावसायिक इकाइयों में कटौती करने की योजना बना रहा है. लेकिन कर्मचारियों को निकालने के हालत में मुआवजे देने के लिए 350 से 550 मिलियन डॉलर खर्च किये जाएंगे. कोका कोला की तरफ से जारी एक बयान में आज कहा गया कि कंपनी ने आज एक स्वैच्छिक रिटाइरमेंट कार्यक्रम की घोषणा की है, जो अर्हता पूरा करने वाले कर्मचारियों को नौकरी छोड़ने पर अलग पैकेज लेने का विकल्प देगा.
कोका कोला कि तरफ से कहा गया है, "कार्यक्रम संयुक्त लाभ प्रदान करेगा और सबसे पहले संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा और प्यूर्टो रिको में लगभग 4,000 कर्मचारियों को इसमें शामिल किया जाएगा." कंपनी ने कहा कि वह अनैच्छिक छंटनी को कम करने के उद्देश्य से अन्य देशों में भी इसी तरह की पेशकश करेगी, लेकिन उससे जुड़े विवरण अभी नहीं दिये गए हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं