विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2013

दिल्ली में चार मंजिला इमारत ढही, एक की मौत

नई दिल्ली: दिल्ली के जाफराबाद इलाके में शुक्रवार रात एक चार मंजिला इमारत गिर गई। हादसे में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि 11 अन्य को मलबे से निकाला गया है और उनका इलाज जीटीबी अस्पताल में किया जा रहा है।

अब भी मलबे में कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है। इस इमारत को दिल्ली नगर निगम ने खाली करने का नोटिस दिया था, जिसके बाद इस इमारत का मालिक ही निजी मजदूरों से इसे तुड़वा रहा था और इसी दौरान यह इमारत ढह गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली में इमारत ढही, जाफराबाद बिल्डिंग हादसा, दिल्ली में बिल्डिंग गिरी, Delhi Building Collapse