विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2015

छत्तीसगढ़ में एक और नक्सली हमला, 4 जवान शहीद, 10 से ज्‍यादा घायल

नई दिल्‍ली : छत्तीसगढ़ में नक्सली हमलों का सिलसिला जारी है। सोमवार को दोपहर माओवादियों ने बड़ा विस्फोट कर एक बख्तरबंद गाड़ी को उड़ा दिया। इस हमले में 4 जवान शहीद हो गए हैं।

ये एक एंटी लैंडमाइन वाहन था और सूत्र बता रहे हैं कि नक्सलियों ने इसे उड़ाने के लिए 40 से 50 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया। कम से कम 7 जवान घायल भी हुए हैं जिनमें से 2 की हालत गंभीर है। घायलों को किरनदूल के अस्पताल में ले जाया गया और अब उन्हें हवाई रास्ते से रायपुर लाया जा रहा है।

कहा जा रहा है कि घटना के बाद 3 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है और पूछताछ की जा रही है।  गौरतलब है कि नक्सलवादियों ने दो दिन पहले ही सुकमा ज़िले के पिडमेल गांव में हमला कर एसटीएफ के 7 जवानों को मार दिया था।

छत्तीसगढ़ में पिछले तीन दिनों से नक्सलियों का उत्पात जारी है। शनिवार को सुबह 9-10 बजे के आसपास पिडमेल के जंगल में हुई मुठभेड़ में 7 जवान शहीद हुए थे और 11 जवान घायल हुए थे।

रविवार को कांकेर में नक्सलियों ने माइनिंग कंपनी की 18 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था। रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात कांकेर के पखांजुर में नक्सलियों ने बीएसएफ कैम्प में हमला कर दिया, जिसमें बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया था।

नक्सलियों ने सोमवार को दंतेवाड़ा और कांकेर में हमले किए। दंतेवाड़ा के किरंदुल पुलिस थाने के तहत चोलनार-किरंदुल रोड पर एक पुलिस के बारूदी सुरंग-रोधी वाहन को विस्फोट से उड़ा दिया। हमले में एक जवान घटनास्थल पर ही शहीद हो गया। विस्फोट में जख्मी हुए 11 जवानों में से तीन की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। इस हमले में अलाउद्दीन खान, लल्लूराम प्रधान, जयप्रकाश पासवान और ड्राइवर शिवा कश्यप शहीद हुए।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा कि नक्सलियों को काबू में करने की क्षमता राज्य सरकार के पास नहीं है। मुख्यमंत्री जब तक रमन सिंह हैं, इस समस्या का समाधान नहीं हो सकता। रमन केवल फूल चढ़ाना जानते हैं।

बताया जा रहा है कि विस्फोट में 50 किलो आरडीएक्स का इस्तेमाल किया गया था। जिस वाहन को उड़ाया गया, उसमें करीब 12 जवान सवार थे। वे तलाशी अभियान से लौट रहे थे। जवान चोलनार कैम्प के पास पहुंचे ही थे कि 60-70 की संख्या में नक्सली आए और विस्फोट कर दिया। विस्फोट के बाद वे जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे और जवानों से हथियार लूटने की कोशिश भी की। पास ही कैम्प होने की वजह से बैकअप टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जवाबी फायरिंग की। काफी देर तक चली फायरिंग के बाद नक्सली भाग गए।

दंतेवाड़ा के एसपी कमल लोचन कश्यप ने कहा कि फायरिंग थम गई है और अब इलाके में तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।

(इनपुट आईएएनएस से...)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
छत्तीसगढ़, नक्सली हमला, 4 जवान शहीद, बख्तरबंद गाड़ी, लैंडमाइन ब्‍लास्‍ट, Four Policemen Killed, Chhattisgarh, Anti-Landmine Vehicle, Naxal Attack
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com