विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2013

मुंबई में इंडसइंड बैंक की इमारत में आग, चार कर्मचारियों की मौत

मुंबई में इंडसइंड बैंक की इमारत में आग, चार कर्मचारियों की मौत
अंधेरी पूर्व में महाराष्ट्र इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एमआईडीसी) क्षेत्र में स्थित इंडसइंड बैंक की बहुमंजिला इमारत में गुरुवार रात करीब 11: 30 बजे आग लग गई थी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई: मुंबई के अंधेरी पूर्व में स्थित इंडसइंड बैंक की इमारत में लगी आग में चार नौजवान कर्मचारी जलकर खाक हो गए। महाराष्ट्र इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एमआईडीसी) क्षेत्र में स्थित बैंक की बहुमंजिला इमारत में गुरुवार रात लगभग 11:30 बजे आग लग गई।

दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अग्निशामक दल ने आग में फंसे कम से कम 20 लोगों को बाहर निकाल लिया। अग्निशामक दल के अधिकारियों ने बताया कि घटना से घबराकर इमारत में इधर-उधर भाग रहे कुछ लोग इमारत में ही भटक गए, जिस कारण उनको नहीं बचाया जा सका।

शुक्रवार सुबह इमारत में चार कर्मचारियों के शव पाए गए, जबकि सात लोग घायल मिले, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। मृतकों की पहचान अतनु लाहा (35), राकेश शिरकर (24), रोहन कटकरे (25) और संदीप नाइक (25) के रूप में हुई है। घायलों को सेवेन हिल्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इमारत में हुए विस्फोट और आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं लगाया जा सका है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई अग्निकांड, अंधेरी में आग, इमारत में आग, Mumbai Fire, Fire In Building, Andheri Fire
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com