लॉकडाउन के कारण राजस्थान के कोटा में फंसे महाराष्ट्र के 70 से अधिक छात्रों को शनिवार तड़के चार बसों में पुणे लाया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.महाराष्ट्र सरकार ने करीब 1,800 छात्रों को राजस्थान से वापस लाने के लिए बसें भेजी थीं.एक जिला अधिकारी ने बताया, ‘‘74 छात्रों को लेकर आ रही चार बसें यहां स्वारगेट बस अड्डे स्टैंड पहुंचीं. आखिरी बस शनिवार तड़के डिपो पहुंची.''उन्होंने बताया, ‘‘सभी छात्रों और आठ चालकों की स्वास्थ्य जांच की गई और उनमें से किसी में भी कोविड-19 के लक्षण नहीं पाए गए हैं.''
अधिकारी ने बताया कि उनके हाथों पर ‘‘होम क्वारंटीन'' (घर पर पृथक-वास) की मुहर लगाने के बाद ही उन्हें जाने दिया जाएगा.उन्होंने बातया कि ये छात्र पुणे और आसपास के जिलों के हैं. महाराष्ट्र के कई छात्र 12वीं कक्षा के बाद विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए कोटा में रह रहे थे.
VIDEO:PM मोदी के सामने CM नीतीश कुमार ने उठाया कोटा के छात्रों का मुद्दा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं