
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मणिपुर में शृंखलाबद्ध विस्फोटों में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। ये विस्फोट उस समय हुए जब राज्य में स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया जा रहा था।
घायल चार लोगों की पहचान वाई मनाउ सिंह (52), सनबंता दास (22), आकोइजाम देवी (65) और निंगोबम मणिसम देवी (65) के रूप में हुई है । सूत्रों ने बताया कि इनकी हालत गंभीर बताई जाती है ।
तीन जबर्दस्त बम विस्फोट यहां राजधानी परिसर में उस समय हुए जब मुख्यमंत्री ओ. इबोबी सिंह पहली मणिपुर राइफल्स के परेड मैदान में मुख्य समारोह के दौरान भाषण दे रहे थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Imphal, Imphal Blasts, Independence Day Security, Manipur, Manipur Blast, Okram Ibobi Singh, इंफाल, इंफाल में धमाके, स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा, मणिपुर, मणिपुर में धमाके, ओकराम इबोबी सिंह