एसपी त्यागी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
अगस्ता वेस्टलैंड केस में सीबीआई ने पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी को गिरफ्तार कर लिया है. त्यागी पर रिश्वत लेने का आरोप है. पूर्व एयर चीफ मार्शल से सीबीआई पहले कई बार पूछताछ कर चुकी है.
आज एसपी त्यागी, उनके भाई संजीव उर्फ जूली त्यागी और एक वकील गौतम खेतान को पटियाला हाउस कोर्ट स्थित सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा.
(वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले की तरह ये मामले भी सुर्खियों का सबब बने...)
ऐसे आरोप हैं कि इस सौदे के लिए भारतीय अधिकारियों और नेताओं को घूस दी गई थी. सीबीआई ने वकील गौतम खेतान को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया था.
आपको बता दें कि यूपीए-1 के समय VVIP के लिए 12 हेलीकॉप्टर खरीदने की डील हुई थी. इसमें अगस्ता वेस्टलैंड से 3600 करोड़ का सौदा किया गया था. जब डील का 10% रिश्वत में देने की बात सामने आई तब यूपीए सरकार ने 2013 में डील को रद्द कर दिया था.
सीबीआई प्रवक्ता देवप्रीत सिंह ने कहा कि यह आरोप है कि वायुसेना प्रमुख ने अन्य आरोपियों के साथ आपराधिक साजिश की और 2005 में भारतीय वायुसेना का यह रुख बदलने के लिए तैयार हो गए कि वीवीआईपी हेलीकॉप्टरों की 6000 मीटर की सर्विस सीलिंग अनिवार्य परिचालन जरूरत है और इसे घटाकर 4500 मीटर कर दिया.
देवप्रीत ने कहा कि परिचालन जरूरतों में ऐसे बदलाव से ब्रिटेन स्थित कंपनी (अगस्तावेस्टलैंड) वीवीआईपी हेलीकॉप्टरों के लिए प्रस्ताव के अनुरोध (रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल) में हिस्सेदारी लेने योग्य हो गई. सीबीआई प्रवक्ता ने कहा कि जांच के दौरान खुलासा हुआ कि उनके चचेरे भाई और एक वकील सहित बिचौलियों..रिश्तेदारों के जरिए आरोपी वेंडरों से रिश्वत कबूल कर ब्रिटेन स्थित उक्त निजी कंपनी को अनुचित फायदा पहुंचाया गया. अवैध जरिए से प्रभाव का इस्तेमाल करने या संबंधित लोक सेवकों पर निजी प्रभाव डालने के लिए उन्होंने अवैध रिश्वत कबूल की.
क्या है अगस्ता वेस्टलैंड मामला?
आज एसपी त्यागी, उनके भाई संजीव उर्फ जूली त्यागी और एक वकील गौतम खेतान को पटियाला हाउस कोर्ट स्थित सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा.
(वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले की तरह ये मामले भी सुर्खियों का सबब बने...)
ऐसे आरोप हैं कि इस सौदे के लिए भारतीय अधिकारियों और नेताओं को घूस दी गई थी. सीबीआई ने वकील गौतम खेतान को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया था.
आपको बता दें कि यूपीए-1 के समय VVIP के लिए 12 हेलीकॉप्टर खरीदने की डील हुई थी. इसमें अगस्ता वेस्टलैंड से 3600 करोड़ का सौदा किया गया था. जब डील का 10% रिश्वत में देने की बात सामने आई तब यूपीए सरकार ने 2013 में डील को रद्द कर दिया था.
सीबीआई प्रवक्ता देवप्रीत सिंह ने कहा कि यह आरोप है कि वायुसेना प्रमुख ने अन्य आरोपियों के साथ आपराधिक साजिश की और 2005 में भारतीय वायुसेना का यह रुख बदलने के लिए तैयार हो गए कि वीवीआईपी हेलीकॉप्टरों की 6000 मीटर की सर्विस सीलिंग अनिवार्य परिचालन जरूरत है और इसे घटाकर 4500 मीटर कर दिया.
देवप्रीत ने कहा कि परिचालन जरूरतों में ऐसे बदलाव से ब्रिटेन स्थित कंपनी (अगस्तावेस्टलैंड) वीवीआईपी हेलीकॉप्टरों के लिए प्रस्ताव के अनुरोध (रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल) में हिस्सेदारी लेने योग्य हो गई. सीबीआई प्रवक्ता ने कहा कि जांच के दौरान खुलासा हुआ कि उनके चचेरे भाई और एक वकील सहित बिचौलियों..रिश्तेदारों के जरिए आरोपी वेंडरों से रिश्वत कबूल कर ब्रिटेन स्थित उक्त निजी कंपनी को अनुचित फायदा पहुंचाया गया. अवैध जरिए से प्रभाव का इस्तेमाल करने या संबंधित लोक सेवकों पर निजी प्रभाव डालने के लिए उन्होंने अवैध रिश्वत कबूल की.
क्या है अगस्ता वेस्टलैंड मामला?
- यूपीए-1 के समय VVIP के लिए 12 हेलीकॉप्टर खरीदने की डील
- अगुस्ता वेस्टलैंड से 3600 करोड़ का सौदा
- डील का 10% रिश्वत में देने की बात सामने आई
- यूपीए सरकार ने 2013 में डील रद्द कर दी
- पूर्व एयर चीफ एसपी त्यागी समेत 18 लोगों पर केस
- इटली के मिलान कोर्ट ने डील में करप्शन की बात कही
- कोर्ट ने अगुस्ता वेस्टलैंड के चीफ जी ओरसी को दोषी माना
- मिलान कोर्ट ने ओरसी को 4 साल की सजा सुनाई
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं