विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2022

Bangalore: रिटायर्ड पुलिस कमिशनर भास्कर राव कल AAP में होंगे शामिल, बसवनगुडी सीट से चुनाव लड़ने की संभावना

बेंगलुरु के पूर्व पुलिस कमिश्नर भास्कर राव सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल होने के लिए तैयार हैं. राव के एक कार्यक्रम के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में पार्टी में शामिल होंगे

Bangalore: रिटायर्ड पुलिस कमिशनर भास्कर राव कल AAP में होंगे शामिल, बसवनगुडी सीट से चुनाव लड़ने की संभावना
कल आप में शामिल होंगे रिटायर पुलिस अधिकारी भास्कर राव
बेंगलुरु:

बेंगलुरु के पूर्व पुलिस आयुक्त एडीजीपी रैंक के आईपीएस अधिकारी भास्कर राव (Bhaskar Rao) कल दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi CM) अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में आप में शामिल होंगे. भास्कर राव पहला ऐसा मुख्य चेहरा होगा जिसे आप 2023 के विधानसभा चुनावों से पहले शामिल करेगी. भास्कर राव के बैंगलोर शहर की बसवनगुडी सीट से चुनाव लड़ने की संभावना है

भास्कर राव पार्टी के लिए ब्राह्मण चेहरा होंगे और अपनी पैठ बनाने की कोशिश करेंगे. उन्होंने शहर में डीसीपी और पुलिस आयुक्त के रूप में काम किया है. उनका इस्तीफा हाल ही में सरकार द्वारा स्वीकार किया गया था. कर्नाटक में आप संयोजक पृथ्वी रेड्डी ने कहा कि वो कल हमारे साथ शामिल हो रहे हैं, वह उन कई लोगों में से एक होंगे जो आप में शामिल होंगे और कर्नाटक में राजनीतिक परिवर्तन और ईमानदार जन-समर्थक शासन लाने में मदद करेंगे.

VIDEO: नेपाल के PM शेर बहादुर देउवा आज पहुंच रहे हैं वाराणसी, स्वागत के लिए लगाए गए बैनर-पोस्टर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com