विज्ञापन
This Article is From May 11, 2020

पूर्व PM मनमोहन सिंह की हालत स्थिर; नई दवाइयों से हुई दिक्कत, चल रही है जांच : सूत्र

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) की हालत स्थिर है. वह निगरानी में हैं और उनकी जांच चल रही है. अस्पताल से जुड़े सूत्रों ने बताया कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को कुछ नई दवाइयां दी गईं, जिनसे उन्हें कुछ दिक्कतें हुईं, उनकी जांच की जा रही है. 

पूर्व PM मनमोहन सिंह की हालत स्थिर; नई दवाइयों से हुई दिक्कत, चल रही है जांच : सूत्र
नई दिल्ली:

पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह (Dr. Manmohan Singh) की हालत स्थिर है. वह निगरानी में हैं और उनकी जांच चल रही है. अस्पताल से जुड़े सूत्रों ने सोमवार को बताया कि  अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की हालत स्थिर बनी हुई है और उनकी चिकित्सीय जांच की जा रही है. उनको बेचैनी महसूस होने के बाद रविवार रात एम्स में भर्ती कराया गया था. 87 वर्षीय सिंह को एम्स के कार्डियो-थोरैसिस (हृदय और सीने से संबंधित) वार्ड में निगरानी में रखा गया है.

एम्स सूत्रों ने सोमवार को बताया, ‘‘एक नयी दवा लेने के बाद रिएक्शन (फैब्राइल रिएक्शन) होने के कारण उन्हें भर्ती कराया गया था ताकि वह चिकित्सकों की निगरानी में रह सकें और उनकी जांच हो सके. बुखार के अन्य कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है और उनकी जरूरी देखभाल की जा रही है.''

सूत्रों के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री की हालत स्थिर है और वह एम्स के कार्डियो-थोरैसिस सेंटर के चिकित्सकों की एक टीम की निगरानी में हैं. वहीं,  स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को बुखार होने के अन्य कारणों का पता लगाया जा रहा है. 

वीडियो: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह AIIMS में भर्ती

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
खाड़ी सहयोग परिषद (GCC) की बैठक के लिए रियाद पहुंचे एस जयशंकर, जानें क्यों भारत के लिए है महत्वपूर्ण
पूर्व PM मनमोहन सिंह की हालत स्थिर; नई दवाइयों से हुई दिक्कत, चल रही है जांच : सूत्र
"सरकार बनी तो लौटा देंगे" : कश्मीर जाकर राहुल गांधी ने क्या किया बड़ा वादा?
Next Article
"सरकार बनी तो लौटा देंगे" : कश्मीर जाकर राहुल गांधी ने क्या किया बड़ा वादा?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com