Nakul Dubey कभी बसपा के बड़े ब्राम्हण चेहरो में से एक गिने जाते थे
लखनऊ:
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री नकुल दुबे (Nakul Dubey) को पार्टी से निकाल दिया गया है. बसपा ((BSP) से उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में शनिवार को दल से निष्कासित कर दिया गया. बीएसपी मुखिया मायावती (Mayawati) ने देर शाम ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट में कहा, पूर्व मंत्री नकुल दुबे को पार्टी में अनुशासनहीनता करने और पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण बसपा से निष्कासित कर दिया गया है. नकुल दुबे कभी बसपा के प्रमुख ब्राह्मण चेहरों में शुमार किए जाते थे. वह वर्ष 2007 में उत्तर प्रदेश में बनी बसपा सरकार में कैबिनेट मंत्री भी थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं