मुंबई में ताज होटल पर हुए हमले की तस्वीर (फाइल)
नई दिल्ली:
पाकिस्तान के पूर्व विदेशमंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी ने दावा किया कि अमेरिका के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रह चुके जॉन मैक्केन के नेतृत्व वाले एक अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने मुंबई हमलों के बाद उनसे मुलाकात की थी और आशंका जताई थी कि भारत लाहौर के नजदीक मुर्दिके में जमात-उद-दावा और लश्कर-ए-तैयबा के मुख्यालय पर ‘सर्जिकल’ हवाई हमले कर सकता है।
एक कार्यक्रम में कसूरी ने कहा कि अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल लाहौर पहुंचा था, जिसमें रिपब्लिकन सीनेटर लिंडसे ग्राहम और अफगानिस्तान तथा पाकिस्तान के लिए अमेरिका के विशेष दूत रिचर्ड होलब्रुक भी शामिल थे।
कसूरी ने अपनी किताब ‘नाइदर ए हॉक, नॉर ए डोव’ के इस हफ्ते विमोचन से पहले कहा, मैं तब विदेश मंत्री नहीं था । मुझे एक अमेरिकी राजनयिक का फोन आया कि फलां-फलां आ रहे हैं। हम पहले आपसे बात करना चाहेंगे। उन्होंने मैक्केन के हवाले से कहा, हम भारत होकर आए हैं, जहां बहुत अधिक आक्रोश है। मुर्दिके पर सीमित हमला हो सकता है। कसूरी के अनुसार, उन्होंने मैक्केन से कहा कि पाकिस्तान की सेना अपने क्षेत्र में हमले की स्थिति में ‘माकूल’जवाब देगी।
एक कार्यक्रम में कसूरी ने कहा कि अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल लाहौर पहुंचा था, जिसमें रिपब्लिकन सीनेटर लिंडसे ग्राहम और अफगानिस्तान तथा पाकिस्तान के लिए अमेरिका के विशेष दूत रिचर्ड होलब्रुक भी शामिल थे।
कसूरी ने अपनी किताब ‘नाइदर ए हॉक, नॉर ए डोव’ के इस हफ्ते विमोचन से पहले कहा, मैं तब विदेश मंत्री नहीं था । मुझे एक अमेरिकी राजनयिक का फोन आया कि फलां-फलां आ रहे हैं। हम पहले आपसे बात करना चाहेंगे। उन्होंने मैक्केन के हवाले से कहा, हम भारत होकर आए हैं, जहां बहुत अधिक आक्रोश है। मुर्दिके पर सीमित हमला हो सकता है। कसूरी के अनुसार, उन्होंने मैक्केन से कहा कि पाकिस्तान की सेना अपने क्षेत्र में हमले की स्थिति में ‘माकूल’जवाब देगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाकिस्तान, 26/11, मुंबई धमाके, खुर्शीद महमूद कसूरी, Pakistan, 26/11 Mumbai Attack, Khurshid Mahmud Kasuri