पश्चिम बंगाल (West Bengal) में पूर्व शाही मल्ला परिवार के एक 62 वर्षीय सदस्य ने खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली. पुलिस ने यह जानकारी दी है. घटना बंगाल के विष्णुपुर की है. मृतक का नाम सलिल सिंह ठाकुर था. उन्होंने बांकुरा जिले के विष्णुपुर स्थित रॉयल पैलेस में अपनी लाइसेंसी पिस्टल से खुद को सिर में गोली मार ली. सिर में गोली लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई. पुलिस (Police) मामले की जांच कर रही है.
पुलिस ने बताया कि गोली की आवाज सुनते ही घर के नौकर सलिल ठाकुर के कमरे की ओर भागे और वहां खून से सनी उनकी लाश देखी. उन्होंने फौरन परिवार के अन्य सदस्यों को इसकी सूचना दी. बताया जा रहा है कि सलिल ठाकुर बीमारियों की वजह से डिप्रेशन का शिकार हो गए थे. पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
दिल्ली के वेलकम इलाके में टीवी एंकर ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
पुलिस ने बताया कि सलिल ठाकुर अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए. बता दें कि विष्णुपुर के मल्ला शाही परिवारों ने मल्लाभूम क्षेत्र पर राज किया था. राज्य में टेराकोटा मंदिरों का निर्माण उन्होंने ही कराया था.
(आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं है. अगर आपको सहारे की जरूरत है या आप किसी ऐसे शख्स को जानते हैं जिसे मदद की दरकार है तो कृपया अपने नजदीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास जाएं.)
हेल्पलाइन नंबर:
AASRA: 91-22-27546669 (24 घंटे उपलब्ध)
स्नेहा फाउंडेशन: 91-44-24640050 (24 घंटे उपलब्ध)
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ: 1860-2662-345 और 1800-2333-330 (24 घंटे उपलब्ध)
iCall: (555)123-456 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध: सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
एनजीओ: 18002094353 दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक उपलब्ध)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं