विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2019

मुंबई में नागरिकता कानून के समर्थन में बीजेपी की रैली, पूर्व सीएम फडणवीस बोले- वोटबैंक की खातिर...

महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि संशोधित नागरिकता कानून (CAA) किसी भी भारतीय नागरिक की नागरिकता नहीं छीनता है.

मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान में नागरिकता कानून के समर्थन में रैली

मुंबई:

महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि संशोधित नागरिकता कानून (CAA) किसी भी भारतीय नागरिक की नागरिकता नहीं छीनता है. उन्होंने कहा कि भाजपा लोगों के बीच जागरूकता फैला रही है कि इस कानून का इरादा पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यको की मदद करना है जो धार्मिक उत्पीड़न के शिकार हैं. इस कानून के समर्थन में अपनी पार्टी द्वारा आयोजित एक रैली में हिस्सा लेने के दौरान सीएम फडणवीस ने विपक्षी दलों पर भारतीय मुसलमानों को गुमराह करने का आरोप लगाया. 

बॉलीवुड एक्टर ने मुसलमानों से की अपील, लिखा- ' पूरे दिन व्हाट्सएप पर यह खेल खेलना बंद करें कि...'

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "पाकिस्तान ने विभाजन के दौरान दिये अपने इस (अंतर्निहित) आश्वासन को पूरा नहीं किया कि (दोनों ही देशों में) अल्पसंख्यकों की रक्षा की जाएगी. इसलिए भारत को उनकी देखभाल करनी है क्योंकि वे हमारे अपने लोग हैं." उन्होंने कहा, "विपक्ष जानबूझकर इस कानून के बारे में भारतीय मुसलानों के बीच गलतफहमी पैदा करने का प्रयास कर रहा है. वोटबैंक की राजनीति की खातिर, विपक्ष अशांति फैलाने की कोशिश कर रहा है."

मुंबई: अगस्त क्रांति मैदान में समर्थन तो आजाद मैदान में नागिरकता कानून के विरोध में रैलियां

भाजपा नेता ने कहा कि जो नेता यह कह रहे हैं कि उनके शासन वाले राज्यों में कानून लागू नहीं किया जाएगा वे संविधान का सम्मान नहीं करते. फडणवीस ने कहा, "संसद से पारित कानून को राज्यों को लागू करना होता है. यदि वे इसका विरोध करते हैं तो यह दर्शाता है कि वे संविधान का सम्मान नहीं करते हैं."
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
अपराध को बढ़ावा दिया जा रहा है.., फ्लाइट में बम की धमकी की घटनाओं के बाद केंद्र ने सोशल साइट X को फटकारा
मुंबई में नागरिकता कानून के समर्थन में बीजेपी की रैली, पूर्व सीएम फडणवीस बोले- वोटबैंक की खातिर...
"NDA का मतलब नरेंद्र दामोदर दास का अनुशासन" : कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने की PM मोदी की तारीफ
Next Article
"NDA का मतलब नरेंद्र दामोदर दास का अनुशासन" : कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने की PM मोदी की तारीफ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;