विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2019

ममता बनर्जी सरकार ने कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को सौंपी ये अहम जिम्मेदारी 

पश्चिम बंगाल सरकार ने बृहस्पतिवार रात को कोलकता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक विभाग में प्रधान सचिव नियुक्त कर दिया.

ममता बनर्जी सरकार ने कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को सौंपी ये अहम जिम्मेदारी 
राजीव कुमार (फाइल फोटो)
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल सरकार ने बृहस्पतिवार रात को कोलकता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक विभाग में प्रधान सचिव नियुक्त कर दिया. कुमार अभी राज्य सीआईडी में अतिरिक्त महानिदेशक हैं. राज्य सरकार की ओर से जारी एक आदेश के अनुसार आईपीएस अधिकारी कुमार देवाशीष सेन की जगह लेंगे. सेन अतिरिक्त मुख्य सचिव के तौर पर विभाग का अतिरिक्त प्रभार संभाले हुए थे.

सेन अब पश्चिम बंगाल आवासन अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एचआईडीसीओ) में सीएमडी होंगे. आईपीएस अधिकारी कुमार सारदा चिटफंड मामले की जांच के लिए राज्य सरकार की ओर से गठित विशेष जांच दल का हिस्सा थे. बाद में उच्चतम न्यायालय ने इसकी जांच 2014 में सीबीआई के हवाले कर दी थी. इस साल फरवरी में कुमार से सीबीआई ने इस मामले में पूछताछ की थी. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com