विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2015

मुझे राजनीतिक खेल के तहत गिरफ्तार किया गया है : अलेमाओ

मुझे राजनीतिक खेल के तहत गिरफ्तार किया गया है : अलेमाओ
लुइस बर्जर रिश्वत मामले में गिरफ्तार गोवा के पूर्व लोकनिर्माण विभाग मंत्री चर्चिल अलेमाओ ने कहा कि वह निर्दोष हैं और उन्हें किसी ‘राजनीतिक खेल’ के तहत गिरफ्तार किया गया है।

अलेमाओ को रात करीब साढ़े दस बजे दक्षिण गोवा के अगासैम गांव से हिरासत में लिया गया और बाद में गोवा अपराध शाखा पुलिस ने मध्य रात्रि में उनकी गिरफ्तारी की।

अलेमाओ ने उन्हें चिकित्सकीय जांच के लिए ले जाते समय कहा, मैं खुश हूं। उन्होंने मुझे गिरफ्तार कर लिया है। यह एक राजनीतिक खेल हैं। मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है। यह पूछने पर कि उन्होंने अग्रिम जमानत की याचिका क्यों नहीं दी, उन्होंने कहा,  मैं अग्रिम जमानत की याचिका क्यों दूं। मैं बिल्कुल निर्दोष हूं। मैंने कुछ भी गलत नहीं किया गया है। पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) कार्तिक कश्यप ने गिरफ्तारी की पुष्टि की, लेकिन उन्होंने कोई और जानकारी देने से इनकार कर दिया।

अपराध शाखा अधिकारियों का एक दल अलेमाओ को गिरफ्तार करने के लिए दक्षिण गोवा के वारका में उनके आवास पर गया था।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने अपनी पहचान गुप्त रखने की शर्त पर कहा, लेकिन अलेमाओ किसी निजी कार्यक्रम के लिए अगासैम गांव में थे जहां से उन्हें हिरासत में लिया गया। अपराध शाखा कार्यालय में प्रारंभिक पूछताछ के बाद उनकी गिरफ्तारी की गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
स्वच्छता से ही भारत स्वस्थ और विकसित बनेगा : MP में सफाई मित्रों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया सम्मानित
मुझे राजनीतिक खेल के तहत गिरफ्तार किया गया है : अलेमाओ
अनिज विज ने मुख्यमंत्री पद पर ठोका दावा, वजह भी बताई; बयान से हरियाणा BJP में घमासान
Next Article
अनिज विज ने मुख्यमंत्री पद पर ठोका दावा, वजह भी बताई; बयान से हरियाणा BJP में घमासान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com