महिला के सवाल पूछने पर सिद्धारमैया भड़क गए.
मैसूर में एक सभा के दौरान कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Siddaramaiah) एक महिला के साथ बदसलूकी करते दिखे. सिद्धारमैया (Siddaramaiah) महिला के सवाल पूछने पर भड़क गए और उसके हाथ से माइक छीन ली. इसके साथ वो महिला पर भड़कते दिखे. दरअसल, महिला ने सिद्धारमैया से कहा कि आप इससे पहले चुनाव के समय ही यहां आए थे. इसी के बाद महिला पर वो भड़क गए. थोड़ी कहासुनी के बाद पूर्व सीएम पहले तो महिला को वहां से बाहर जाने को कहते हैं और फिर धमकी भरे लहजे में उसे पीछे धकेलते हुए चुपचाप बैठने को कहते हैं. सिद्धारमैया (Siddaramaiah) द्वारा महिला से बदसलूकी पर भाजपा ने कांग्रेस को घेरा. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि राहुल गांधी को बताना चाहिए कि वह उनके (सिद्धरमैया) साथ क्या करेंगे. बीजेपी नेता ने कहा कि जिस तरह से सिद्धरमैया ने एक महिला के साथ दुर्व्यवहार किया, यह एक अपराध भी है. इसी से पता चलता है कि वो महिलाओं की कितनी इज्जत करते हैं.
#WATCH Former Karnataka Chief Minister and Congress leader Siddaramaiah misbehaves with a woman at a public meeting in Mysuru. #Karnataka pic.twitter.com/MhQvUHIc3x
— ANI (@ANI) January 28, 2019
जावड़ेकर ने कहा कि वे (कांग्रेस) केवल एक परिवार की महिलाओं का सम्मान करते हैं, बाकी किसी का कोई सम्मान नहीं है. दूसरी तरफ, नेशनल कमीशन फॉर विमेन (NCW) ने मामले का संज्ञान लेते हुए कर्नाटक के डीजीपी नीलमणि राजू को मामले की जांच करने के लिए कहा है. वहीं, सिद्धारमैया (Siddaramaiah) से प्रश्न पूछने वाली महिला जमाला ने कहा कि मेरा कोई मतभेद नहीं है. वे बहुत अच्छे मुख्यमंत्री थे. मैंने उनसे सिर्फ कुछ सवाल पूछे थे. हालांकि मुझे पूर्व सीएम से इस तरह बात नहीं करनी चाहिए थी.
VIDEO: कर्नाटक के नाटक से किसको फायदा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं