विज्ञापन
This Article is From May 29, 2015

औपचारिकताएं खत्म, लागू होगी ‘वन रैंक वन पेंशन’ योजना : मनोहर पर्रिकर

औपचारिकताएं खत्म, लागू होगी ‘वन रैंक वन पेंशन’ योजना : मनोहर पर्रिकर
फाइल फोटो
नई दिल्ली: रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों के लिए ‘वन रैंक वन पेंशन योजना’ (ओआरओपी) के संदर्भ में उनके मंत्रालय ने सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं और किसी को भी इस मुद्दे के ‘राजनीतिकरण’ की कोशिश नहीं करनी चाहिए।

उन्होंने कहा, मेरे मंत्रालय ने सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं और ओआरओपी को लागू कर दिया जाएगा। बहरहाल, उन्होंने कहा कि इसको लागू करने की प्रक्रिया में थोड़ा वक्त लगेगा।

शहर स्थित भूतपूर्व सैनिकों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पर्रिकर ने कहा कि इस मुद्दे का ‘राजनीतिकरण’ नहीं किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, लोग अभी तक इसके वित्तीय निहितार्थ को नहीं जानते। रक्षा मंत्री के तौर पर उनके कार्यभार संभालने के बाद से योजना के प्रावधानों का आंकड़ा करीब 22,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था।

भूतपूर्व सैनिकों की ओर से लेफ्टिनेंट जनरल बी पंडित (सेवानिवृत्त) ने कहा कि ओआरओपी के लागू होने में हो रही देरी से उनके समुदाय के लोगों में भारी गुस्सा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मनोहर पर्रिकर, वन रैंक वन पेंशन, Manohar Parrikar, One Rank-one Pension