विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2020

कोविड-19 की रफ्तार कमी? 13 दिन से लगातार 10 लाख से नीचे है एक्टिव मामलों की संख्या

मंत्रालय के मुताबिक पिछले 11 दिनों में नए मामलों की संख्या से ज्यादा ठीक हुए मरीजों की संख्या दर्ज की गई है.

कोविड-19 की रफ्तार कमी? 13 दिन से लगातार 10 लाख से नीचे है एक्टिव मामलों की संख्या
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 की रिकवरी रेट में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है.
नई दिल्ली:

देश में कोरोना वारस (Coronavirus) संक्रमण की रफ्तार घटती हुई दिख रही है. पिछले 13 दिनों से कोरोना एक्टिव मामलों की संख्या 10 लाख से नीचे बनी हुई है. पिछले एक हफ्ते में यह संख्या 90 हजार के आसपास बनी हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 22 सितंबर से लगातार यह आंकड़ा 10 लाख के नीचे है. आज (रविवार, 04 अक्टूबर) भी कोरोना संक्रमण के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 9 लाख 37 हजार 625 दर्ज की गई जो कल की संख्या के मुकाबले 7371 कम है.


स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक रिकवरी रेट में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. मंत्रालय के मुताबिक पिछले 11 दिनों में नए मामलों की संख्या से ज्यादा ठीक हुए मरीजों की संख्या दर्ज की गई है. आज भी कुल 82 हजार 260 लोग कोरोना महामारी से ठीक हुए जबकि 75 हजार 829 नए लोग इस संक्रमण की चपेट में आए.

CoronavirusIndia: 29 दिन में 30 लाख मामले सामने आए, कुल मरीज 65 लाख के पार

संक्रमण के सक्रिय मामलों में आई कमी देशभर के राज्यों में दिखाई दिए हैं. कल महाराष्ट्र में सबसे अधिक 2765 सक्रिय मामले घटे हैं जबकि आंध्र प्रदेश में 1615, उत्तर प्रदेश में 1289, दिल्ली में 1216, ओडिशा में 1030 सक्रिय मामले कम हुए हैं. देश के 24 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में कुल 73,171 सक्रिय मामले घटे थे.
 

वीडियो: देश में कोरोना संक्रमण के मामले 64 लाख के पार, एक लाख से ज्यादा की मौत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com