विज्ञापन
This Article is From Mar 22, 2016

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने की इंदिरा गांधी की तारीफ, बताया ‘सबसे शक्तिशाली प्रधानमंत्री’

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने की इंदिरा गांधी की तारीफ, बताया ‘सबसे शक्तिशाली प्रधानमंत्री’
रेल मंत्री सुरेश प्रभु (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने एक समारोह के मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को ‘‘देश का सबसे शक्तिशाली प्रधानमंत्री’’ बताकर उनकी प्रशंसा की।

प्रभु ने कहा, ‘‘अमेरिका में अब तक कोई महिला राष्ट्रपति नहीं हुई है। लेकिन हमारे यहां महिलाएं राष्ट्रपति, लोकसभा अध्यक्ष और प्रधानमंत्री हो चुकी हैं। इंदिरा गांधी देश की सबसे शक्तिशाली प्रधानमंत्री थीं।’’ उन्होंने कहा कि दुनियाभर में ऐसी कई महिलाएं हैं जिन्होंने पुरूषों के अनुसरण के लिए उच्च प्रदर्शन मानक और क्षमता पैमाना तय किया है और देश में नई कार्य संस्कृति पैदा की है।

प्रभु ने कहा, ‘‘रेलवे में कई महिला कर्मचारी हैं जो अच्छा काम कर रही हैं। आमतौर पर महिलाएं जहां भी हैं, अच्छा काम करती हैं।’’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुरेश प्रभु, इंदिरा गांधी, शक्तिशाली प्रधानमंत्री, Suresh Prabhu, रेल मंत्री, Rail Minister, Powerful Prime Minister, Indira Gandhi