विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2013

खाद्य सुरक्षा बिल पर आज लोकसभा में होगी बहस

खाद्य सुरक्षा बिल पर आज लोकसभा में होगी बहस
नई दिल्ली: खाद्य सुरक्षा बिल पर आज लोकसभा में बहस होगी। कांग्रेस पार्टी की ओर से इसके लिए पार्टी सांसदों का एक विहिप भी जारी किया गया है।

इस लिस्ट में मौजूद सभी सांसदों को न केवल आज सदन में मौजूद रहने को कहा गया है बल्कि उन्हें बिल के समर्थन में वोटिंग करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

इस मामले में मंगलवार को लोकसभा में बहस शुरू हुई थी, लेकिन तेलंगाना के मुद्दे पर टीडीपी संसदों के हंगामे के चलते यह पूरी नहीं हो सकी थी। कांग्रेस इस बिल को जल्द से जल्द पास कराना चाहती है, लेकिन कई दलों को इसके मौजूदा मसौदे पर ऐतराज है।

बिल बनाने से लेकर इसमें कई संशोधन करने तक में यूपीए की चेयरपर्सन और कांग्रेस अध्यक्ष सेानिया गांधी ने अहम भूमिका निभाई है और ऐसा माना जा रहा है कि आज सदन में इस मामले पर सबसे पहले वह ही बोलेंगी। कई लोग इसे सोनिया गांधी का ड्रीम प्रोजेक्ट भी मानते है, जिसे वह हर हाल में चुनावों से पहले लागू कराने की कोशिश में लगी हैं।

(चित्र परिचय : सोनिया गांधी का फाइल फोटो)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
खाद्य सुरक्षा बिल, संसद, लोकसभा, सोनिया गांधी, Food Bill, Parliament, Loksabha, Sonia Gandhi