विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2016

कोहरे के कारण 69 रेलगाड़ियां देरी से चल रहीं, 4 हुईं रद्द

कोहरे के कारण 69 रेलगाड़ियां देरी से चल रहीं, 4 हुईं रद्द
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: उत्तरी भारत के कई हिस्सों में शनिवार को घने कोहरे के कारण 69 रेलगाड़ियां देरी से चल रही हैं और चार को रद्द कर दिया गया है. उत्तर रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक, ब्रह्मपुत्र मेल और विक्रमशिला एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 26 घंटे देरी से चल रही हैं, जबकि नंदन कानन एक्सप्रेस 16 घंटे देरी से चल रही है.

अधिकारी ने बताया कि उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, ताज एक्सप्रेस और कालका मेल को रद्द कर दिया गया है. अधिकारी ने साथ ही बताया कि 16 रेलगाड़ियों के समय में परिवर्तन किया गया है. दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के मुताबिक, कोहरे के कारण शनिवार को उड़ानें प्रभावित नहीं हुईं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कोहरा, रेलगाड़ियां, ट्रेन लेट, Fog, Train Delayed