विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2012

चारा घोटाला : लालू-मिश्रा हुए अदालत में पेश

रांची: रांची की विशेष सीबीआई अदालत में चारा घोटाले के मामले पर अहम सुनवाई हो रही है। बिहार के दो पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और डॉ. जगन्नाथ मिश्रा इस मामले में अदालत में पेश हुए हैं।

यह मामला चाईबासा ट्रेजरी से करीब 37 करोड़ निकालने का है जिसमें लालू प्रसाद यादव समेत 56 आरोपियों के खिलाफ 1997 में चार्जशीट दायर की गई थी लेकिन पिछले 15 सालों से चल रहे इस मामले में अब तक सात आरोपियों का निधन हो चुका है। दो आरोपी गवाह बन चुके हैं और एक आरोपी ने अपना दोष स्वीकार कर लिया है। इस घोटाले में नाम आने के बाद लालू प्रसाद यादव को बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Fodder Scam, Lalu Prasad Yadav, CBI Court, कोर्ट, लालू प्रसाद यादव, चारा घोटाला