विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2013

सीएसके आईपीएल नीलामी में विदेशी खिलाड़ियों को नहीं लेगी : फ्लेमिंग

चेन्नई: चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने शुक्रवार को संकेत दिया कि उनकी टीम रविवार को चेन्नई में होने वाली आईपीएल नीलामी में विदेशी खिलाड़ियों को नहीं लेगी क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे उनके प्रशंसकों में टीम की लोकप्रियता कम हो सकती है।

चेन्नई सुपरकिंग्स टीम में मौजूदा खिलाड़ियों के साथ जारी रखने के बारे में पूछने पर फ्लेमिंग ने कहा, ‘‘हम मौजूदा खिलाड़ियों के साथ जारी रखना चाहेंगे। हम इन स्तरीय खिलाड़ियों के साथ जुड़े हैं और अपनी रणनीति के मुताबिक उनका इस्तेमाल करेंगे। जब आप नये विदेशी खिलाड़ियों को शामिल करते हो तो यह खतरनाक हालात हो जाते हैं क्योंकि इससे प्रशंसकों में टीम की लोकप्रियता कम हो जाएगी।’’

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने कहा कि टीम स्थानीय गेंदबाज लेना चाहेगी। उन्होंने कहा, ‘‘हम स्थानीय गेंदबाज के विकल्प के बारे में सोच रहे हैं। हमारी टीम में कोई भी शीर्ष स्थानीय गेंदबाज नहीं है। हम आगामी सत्र में इस कमी को पूरा करने की कोशिश करेंगे। हम युवा गेंदबाज की तलाश कर रहे हैं जो हमारी योजना में फिट हो जाए।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चेन्नई सुपरकिंग्स, फ्लेमिंग, आईपीएल, विदेशी खिलाड़ी, Chennai Superking, CSK, Flemming, IPL, Foreign Players