विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2013

सीमा पर तनाव : फ्लैग मीटिंग में भारत ने पाक के सामने जताया कड़ा विरोध

नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के बीच पैदा हुए तनाव को पाटने के लिए सोमवार को पुंछ के चकां दा बाग में सेना के ब्रिगेड कमांडर स्तर के अधिकारियों की फ्लैग मीटिंग हुई। यह मीटिंग दोपहर एक बजे शुरू हुई और करीब 30 मिनट तक चली। भारतीय सेना की ओर से ब्रिगेडियर टीएस संधू ने मीटिंग की अगुवाई की।

इस बैठक में भारत ने पाकिस्तान के सामने संघर्ष विराम के उल्लंघन, दो भारतीय जवानों की हत्या और घुसपैठ को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया है।

माहौल को दोस्ताना करने के लिए भारत की ओर से लगातार की जा रही कोशिशों के बाद रविवार को ही पाकिस्तान ने इस मीटिंग के लिए हामी भरी थी। कुछ दिन पहले पाक सेना ने भारतीय सीमा के भीतर घुसपैठ कर दो जवानों की हत्या कर दी थी और उनके शव को क्षत-विक्षत कर दिया था। इस घटना के बाद भारत सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए पाक को चेताया था, लेकिन इसके बाद भी पाक की ओर से एलओसी पर लगातार गोलाबारी जारी है।

इधर, चेतवानी के बावजूद पाकिस्तान अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा है। रविवार को भी पुंछ इलाके में फायरिंग हुई। यहां के नांगरी टेकरी इलाके में रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है। पाकिस्तान रणनीति के तहत अलग-अलग इलाकों में फायरिंग कर रहा है। पाकिस्तान ने भारत की कई पोस्ट को निशाना बनाया है। कृष्णा घाटी सब सेक्टर में रविवार रात भी दोनों देशों की बीच गोलाबारी हुई। सेना ने एक बार फिर कहा है कि पाक सेना की ओर से की जा रही गोलीबारी आतंकियों के कश्मीर में घुसने में मदद करने की साजिश है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत-पाक तनाव, नियंत्रण रेखा, युद्धविराम उल्लंघन, एलओसी, सीमा पर फायरिंग, पाक सेना, Ceasefire Violation, LOC, Firing At Border, Pak Army
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com