विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2014

असम में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में पांच उग्रवादी ढेर

गुवाहाटी:

असम के चिरांग जिले में बुधवार सुबह पुलिस और सेना की संयुक्त टीम के साथ मुठभेड़ में नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड-सांगबिजित (एनडीएफबी-एस) के पांच उग्रवादी मारे गए।

पुलिस महानिरीक्षक एलआर बिश्नोई ने बताया कि मुठभेड़ सुबह करीब 4 बजकर 45 मिनट पर रूनिखाटा थानांतर्गत रैमती के जंगल क्षेत्र में उस समय हुई, जब सुरक्षाबल अभियान पर थे।

बिश्नोई ने बताया कि मारे गए उग्रवादियों के पास से एक एके राइफल, पांच पिस्तौल, छह मैगजीन, पांच ग्रेनेड, 60 कारतूस और एक लाख रुपये की नकदी बरामद हुई। उन्होंने बताया कि इन उग्रवादियों की अभी पहचान नहीं हुई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उग्रवादी ढेर, असम, असम में मुठभेड़, Militants Killed, Assam Encounter, Assam Militants