प्रतीकात्मक इमेज
हैदराबाद:
तेलंगाना के जोगुलंबा गड़वाल जिले में सोमवार तड़के एक एसयूवी अत्यधिक भरी होने के कारण पलट गई. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने इस बात की जानकारी दी. सभी पीड़ित मजदूर हैं, जो गड़वाल में स्थित एक कपास की फैक्टरी से अपनी नाइट डयूटी समाप्त कर घर लौट रहे थे. घटना धारूर-गोनुपाडु रोड पर परचारला के समीप घटी, जब मजदूर एक बोलेरो में सवार होकर अपने गांव चिन्नापाडु लौट रहे थे.
यह भी पढ़ें: दिल्ली : भीषण सड़क हादसे में पावर लिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियन सक्षम यादव सहित 5 खिलाड़ियों की मौत
घायलों को गड़वाल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि वाहन में क्षमता से अधिक लोग मौजूद थे. वाहन का चालक कथित रूप से नींद में था और वह गाड़ी भी तेज रफ्तार से चला रहा था.
VIDEO: कार ने मारी आठ लोगों को टक्कर, एक की मौत, सात घायल
पीड़ितों के परिजनों ने आरोप लगाया है कि कंपनी ने 20 मजदूरों के लिए एक वाहन मुहैया करा रखा था जिसके कारण यह हादसा हुआ.
यह भी पढ़ें: दिल्ली : भीषण सड़क हादसे में पावर लिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियन सक्षम यादव सहित 5 खिलाड़ियों की मौत
घायलों को गड़वाल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि वाहन में क्षमता से अधिक लोग मौजूद थे. वाहन का चालक कथित रूप से नींद में था और वह गाड़ी भी तेज रफ्तार से चला रहा था.
VIDEO: कार ने मारी आठ लोगों को टक्कर, एक की मौत, सात घायल
पीड़ितों के परिजनों ने आरोप लगाया है कि कंपनी ने 20 मजदूरों के लिए एक वाहन मुहैया करा रखा था जिसके कारण यह हादसा हुआ.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं