विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 15, 2017

हिमाचल प्रदेश: सड़क के किनारे खड़ी बस खाई में गिरी, 5 की मौत

कुल्लू जिले में एक सरकारी बस के खाई में गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई और करीब एक दर्जन लोग घायल हुए हैं.

Read Time: 3 mins
हिमाचल प्रदेश: सड़क के किनारे खड़ी बस खाई में गिरी, 5 की मौत
रविवार को हिमाचल प्रदेश में हुए भूस्खलन में 45 लोगों की मौत हो गई थी (फाइल फोटो)
शिमला: हिमाचल प्रदेश में बस के खाई में गिरने के लगातार घटनाएं हो रही हैं. मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कुल्लू जिले में सड़क किनारे खड़ी एक सरकारी बस के खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य नौ घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक, बस के चालक और कंडक्टर साथ बस के पास ही खड़े थे, तभी बस हिलने लगी और खाई में जा गिरी. यह भूस्खलन का मामला है. यह हादसा जिला मुख्यालय कुल्लू से करीब 90 किलोमीटर की दूरी पर औट-लुहरी रोड में खनाग के पास हुआ.

यह भी पढे़ं:  हिमाचल प्रदेश में भीषण भूस्खलन : दो बसें जमींदोज़, मरने वालों की संख्या बढ़कर 48 हुई

हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की बस कुल्लू से बगिपुल जा रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अधिकारियों के मौके पर पहुंचने से पहले ही पास के सरकारी स्कूल के छात्रों सहित स्थानीय लोगों ने बचाव अभियान शुरू कर दिया था. रास्ते से गुजर रहे एक यात्री ने पहाड़ी से नीचे गिर रही बस का वीडियो फुटेज रिकॉर्ड कर लिया था, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. 

यह भी पढे़ं:  हिमाचल: वाहन के खाई में गिरने से दो की मौत, 11 घायल

पुलिस बताया कि सड़क पर आगे हुए भूस्खलन की वजह से बस को पार्क किया गया था. बस का चालक अन्य बस के आने का इंतजार कर रहा था.

घटना में बचे एक यात्री के अनुसार, एक अन्य यात्री बस के ब्रेक के साथ छेड़छाड़ कर रहा था, जिसके बाद बस 300 फीट नीचे गिर गई. उसने कहा कि अपराधी मौके से फरार हो गया, लेकिन कुल्लू शहर के निकट भुंतर से उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

VIDEO: हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन में 45 लोगों की मौत
इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए परविहन मंत्री जी.एस. बली ने कहा कि घटना के जांच के आदेश दे दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि जांच में यदि चालक की लापरवाही पाई गई तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
दिल्ली में बगैर बरसात बाढ़ की आशंका? बारिश से उत्तराखंड में 92, हिमाचल में 77 रोड बंद; असम डूबा
हिमाचल प्रदेश: सड़क के किनारे खड़ी बस खाई में गिरी, 5 की मौत
चंद्रशेखर ने बहुजनों के लिए निजी क्षेत्र में मांगा आरक्षण, इसलिए की 'चमार रेजिमेंट' की चर्चा
Next Article
चंद्रशेखर ने बहुजनों के लिए निजी क्षेत्र में मांगा आरक्षण, इसलिए की 'चमार रेजिमेंट' की चर्चा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;