
रविवार को हिमाचल प्रदेश में हुए भूस्खलन में 45 लोगों की मौत हो गई थी (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बताया जा रहा है कि यह घटना भूस्खलन की वजह से हुई
बस सड़क के किनारे खड़ी थी, तभी बस खाई में गिर गई
पहाड़ी से नीचे गिर रही बस का वीडियो रिकॉर्ड किया गया
यह भी पढे़ं: हिमाचल प्रदेश में भीषण भूस्खलन : दो बसें जमींदोज़, मरने वालों की संख्या बढ़कर 48 हुई
हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की बस कुल्लू से बगिपुल जा रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अधिकारियों के मौके पर पहुंचने से पहले ही पास के सरकारी स्कूल के छात्रों सहित स्थानीय लोगों ने बचाव अभियान शुरू कर दिया था. रास्ते से गुजर रहे एक यात्री ने पहाड़ी से नीचे गिर रही बस का वीडियो फुटेज रिकॉर्ड कर लिया था, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
यह भी पढे़ं: हिमाचल: वाहन के खाई में गिरने से दो की मौत, 11 घायल
पुलिस बताया कि सड़क पर आगे हुए भूस्खलन की वजह से बस को पार्क किया गया था. बस का चालक अन्य बस के आने का इंतजार कर रहा था.
घटना में बचे एक यात्री के अनुसार, एक अन्य यात्री बस के ब्रेक के साथ छेड़छाड़ कर रहा था, जिसके बाद बस 300 फीट नीचे गिर गई. उसने कहा कि अपराधी मौके से फरार हो गया, लेकिन कुल्लू शहर के निकट भुंतर से उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
VIDEO: हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन में 45 लोगों की मौत
इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए परविहन मंत्री जी.एस. बली ने कहा कि घटना के जांच के आदेश दे दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि जांच में यदि चालक की लापरवाही पाई गई तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं