महाराष्ट्र के पुणे से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है. यहां पुणे पुराने मार्ग पर एक यात्री बस खाई में गिर गई. ये दर्दनाक हादसा खोपोली पुलिस थाना के तहत शिंगरोबा मंदिर के पीछे घाट पर हुआ. रायगढ़ के खोपोली इलाके में बस के खाई में गिर जाने से 13 लोगों की मौत हो गई. वहीं 29 अन्य लोग घायल हो गए. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक संगीत मंडली के सदस्यों को ले जा रही निजी बस पुणे से मुंबई जा रही थी, तभी तड़के करीब 4:50 बजे राजमार्ग पर शिंग्रोबा मंदिर के पास खाई में गिर गई. बस में 41 यात्री सवार थे.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी हादसे पर दुख जताया है. राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, ‘‘महाराष्ट्र के रायगढ़ में एक बस दुर्घटना में लोगों की मौत होना बेहद दुखद है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.''
The loss of lives in a bus accident in Raigad, Maharashtra is deeply distressing. My condolences to the bereaved families. I pray for the speedy recovery of the injured.
— President of India (@rashtrapatibhvn) April 15, 2023
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक ट्वीट में मोदी के हवाले से कहा, ‘‘महाराष्ट्र के रायगढ़ में हुए हादसे से आहत हूं. मेरी संवेदनाएं अपने प्रियजनों को खोने वालों के साथ हैं. मैं घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की आशा करता हूं. राज्य सरकार प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता मुहैया करा रही है.''
पीएमओ ने एक अन्य ट्वीट में मोदी के हवाले से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रत्येक मृतक के परिजनों को दी जाएगी और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.''
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया और प्रत्येक मृतक के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.
#WATCH महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रायगढ़ के खोपोली इलाके में स्थिति का जायजा लिया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2023
रायगढ़ के खोपोली इलाके में एक बस के खाई में गिरने से 13 लोगों की मृत्यु हो गई। https://t.co/czJ2r7oGOA pic.twitter.com/Np12MJSS9W
सभी घायलों को खोपोली ग्रामीण अस्पताल और एमजीएम अस्पताल कामोठे भेजा गया है. घायलों से मिलने के लिए महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे भी एमजीएम अस्पताल पहुंचे. एकनाथ शिंदे ने रायगढ़ के खोपोली इलाके में स्थिति का जायजा लिया. एक निजी बस में मुंबई के गोरेगांव से बाजी प्रभु वादक ग्रुप (सिंबल टीम) पुणे में कार्यक्रम खत्म कर गोरेगांव जा रहे थे. रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सोमनाथ घार्गे ने कहा कि घायल और मरने वालों में मुंबई के सायन और गोरेगांव और पड़ोसी पालघर जिले के विरार के रहने वाले थे. उन्होंने बताया कि घायलों को खोपोली ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
महाराष्ट्र के रायगढ़ के खोपोली इलाके में एक बस के खाई में गिर जाने से 7 लोगों की मृत्यु हो गई और 25 से अधिक घायल हुए हैं। राहत बचाव अभियान जारी है: रायगढ़ एसपी pic.twitter.com/0FCtm3Ww97
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2023
एडिशनल एसपी अतुल ने कहा कि मृतक और घायलों की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच है. खोपोली शहर मुंबई से लगभग 70 किमी दूर स्थित है. महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे ने पुराने मुंबई-पुणे राजमार्ग पर एक निजी बस के खाई में गिरने से हुए भीषण हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है. मृतकों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की गई है.
जुन्या मुंबई-पुणे महामार्गावर खाजगी बस दरीत कोसळून झालेल्या भीषण अपघाताबद्दल मुख्यमंत्री @mieknathshinde यांनी तीव्र दुःख व्यक्त केले आहे. अपघातातील मृत आणि त्यांच्या कुटुंबिंयाप्रति सहवेदना प्रकट करुन मृतांच्या नातेवाईकांना प्रत्येकी ५ लाख रुपयांची मदत जाहीर केली आहे.
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) April 15, 2023
इसी के साथ अजीत पवार ने अपने ट्वीट में लिखा, "पुराने पुणे-मुंबई राजमार्ग पर बोरघाट में एक निजी बस के खाई में गिर जाने से यात्रियों की मौत की घटना दुर्भाग्यपूर्ण और दर्दनाक है" हम प्रार्थना करते हैं कि घटना में घायल हुए लोगों को शीघ्र उपचार मिले और वे शीघ्र स्वस्थ हों. मृतकों को भावभीनी श्रद्धांजलि!हम उनके परिवारों के दुःख में सहभागी हैं.
जुन्या पुणे-मुंबई महामार्गावर बोरघाटात खासगी बस दरीत कोसळून प्रवासी मृत्यू पावल्याची घटना दुर्दैवी,वेदनादायक आहे. घटनेतील जखमींना तत्काळ उपचार मिळून त्यांच्या प्रकृतीत लवकर सुधारणा व्हावी,ही प्रार्थना.मृतांना भावपूर्ण श्रद्धांजली!त्यांच्या कुटुंबियांच्या दुःखात आम्ही सहभागी आहोत.
— Ajit Pawar (@AjitPawarSpeaks) April 15, 2023
ये भी पढ़ें : Amarnath Yatra: एक जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगी यात्रा, 17 अप्रैल से पंजीकरण
ये भी पढ़ें :CM नीतीश का ऐलान, बिहार में इस साल के अंत तक 2 लाख नियमित शिक्षकों की होगी नियुक्ति
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं