मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है. (प्रतीकात्मक फोटो)
अहमदाबाद:
गुजरात के वड़ोदरा जिले के पादरा तालुका में औद्योगिक एवं मेडिकल गैस उत्पादन कंपनी में शनिवार को हुए विस्फोट में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. वदु थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह विस्फोट पादरा के गवासाद गांव के पास एम्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड में करीब 11 बजे हुआ. उन्होंने बताया कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए हैं जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंच चुके हैं और राहत एवं बचाव कार्य जारी है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)